हेलो दोस्तों, आज हम जानेंगे कि हैप्पन ऐप कैसे काम करता है ? जब हम अपने दोस्तों से कहते हैं की कोई अच्छी सी डेटिंग साइट्स ढूँढो, तो सबसे पहले Happn dating app का नाम सभी के दिमाग में आता हैं। आप नए लोगो के साथ आसानी से दोस्ती कर सकते हो। Happn एक best dating app in India हैं जिसे हज़ारो भारतीय इस्तेमाल करते हैं।
इस ऍप का यूज़ कर के आप किसी भी लड़के या लड़की से बात कर सकते हो चाहे वो आपसे कितना भी दूर हो।
इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि अगर कोई भी बंदा या फिर कोई भी बंदी जिसने भी हैपन ऐप को इंस्टॉल किया हुआ हैं और आपके Location से वो क्रॉस कर रही है तो यह ऍप आपको नोटिफिकेशन दे देगा कि सामने वाले ने भी अपने फोन में happn dating app को इंस्टॉल किया हुआ है।
इस से यह फायदा होंगे की आप उस बन्दे को मैसेज कर सकते हो और मिल सकते हो। यहां पर आपको रियल प्रोफाइल मिलती है इसलिए कोई भी बॉट (Bot) वगैराह का खतरा यहां पर नहीं है।
डाउनलोडिंग और इंस्टालेशन
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में Happn टाइप करना हैं और Happn Dating App को डाउनलोड कर लेना हैं । अब इनस्टॉल हो जाने के बाद इस app को ओपन कर ले।
अकाउंट बनाये और सेटअप करे
सबसे पहले आपको एग्रीमेंट को समझना हैं और एक्सेप्ट कर लेना हैं।
अब आपको गूगल या फेसबुक की मदत से अकाउंट बना लेना हैं। आपको अपना ईमेल id सेलेक्ट करना हैं। ईमेल सलेक्ट करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा।
अब यहां पर आपसे नाम पूछा जाएगा। अकाउंट बनाने के लिए यहां पर आप अपना नाम टाइप कर दीजिए। नाम टाइप करने के बाद कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर दीजिएगा।
उसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहां पर आपको कुछ और भी बेसिक डिटेल फिलअप करनी होंगी जैसे की, आपको अपना जन्मदिन डालना हैं।
और फिर आपको अपनी उम्र को वैलिडेट करना होगा।
अब आपको बताना होगा की आप स्त्री हो या पुरुष हो? आपको अपना जेंडर चुनना हैं।
इसके बाद आपको २-३ फोटो अपलोड करना हैं। अगर आप ३ या ३ से ज़्यादा फोटो अपलोड करते हैं तो आपको क्रश मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
यहाँ पर आपको बताना हैं की आप Happn app पर आप किस वजह से आये हो ? आपको इन तीनो ऑप्शन में से एक चुनना हैं।
इसके बाद Happn dating app आपको आपकी ऊंचाई पूछेगा। आपको आपकी ऊंचाई यहाँ पर डालना हैं।
इसी तरह आपको कई सवाल पूछें जाएंगे। आपको दिए गए जवाबो में से एक जवाब चुनना होगा। जैसे की आपको कुकिंग, holdays या आपका पसंदीदा भोजन इत्यादि से जुड़े सवालो के जवाब देने हैं।
आप ३ टीज़र्स तक डाल सकते हो। आप अपनी इच्छा से अपना खुद का टीज़र भी लिख सकते हो।
इसके बाद आपको अपनी लोकेशन को एंटर करना हैं। मलतब आपको अपनी city का नाम यहाँ पर डालना हैं।
अब आपको अपनी लोकेशन अलाउ करना हैं।
Happn dating ऍप के फीचर्स
Explore
एक्सप्लोर में आपको यूजर की प्रोफाइल दिखाई देंगी।
आप इनको SuperCrush मैसेज भी भेज सकते हो।
यहाँ आप इस प्रोफाइल को Like कर सकते हो या reject कर सकते हो।
Browse
आपको यहाँ भी Explore का ऑप्शन मिलेगा। जैसे की १) रीसेंट क्रासिंग २) १st क्रासिंग ३) रिपीट क्रासिंग
आप लोगो के साथ Meet कर सकते हो। यहाँ आपको Relationship Style , Travel Style , और Lifestyle के भी ऑप्शन मिल जाएंगे।
Map
यहाँ पर आपको आपकी खुद की लोकेशन और आपके आसपास कितने यूजर हैं यह जानकारी मिल जाएंगी।
अगर आप इस लोकेशन को एक्स्प्लोर करेंगे तो आपको सारे यूजर की प्रोफाइल्स दिखाई देंगी।
Likes
यहाँ पर आपको वह सरे यूजर दिखाई देंगे जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को पसंद किया हैं। यहाँ पर आपको सभी users की प्रोफाइल देखना हैं तो प्रीमियम Plan लेना होगा।
Chat
यहाँ पास आपको यूजर द्वारा भेजे गए मेसेज दिख जाएंगे। आप चाहे तो इन मेसेजस का रिप्लाई दे सकते हो और बातचीत की शुरुवात कर सकते हो।
Certify प्रोफाइल
अगर आप अपना प्रोफाइल certify करते हो तो आपकी प्रोफाइल ज़्यादा लोगो तक पहुचेंगी। आपको Certified प्रोफाइल का Badge भी मिलेगा। दिए गए पोज़ की कॉपी कर के आपको अपना एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा और भेज देना होगा।
Notification
ऍप की स्क्रीन में दाहिनी तरफ ऊपर की ओर आपको नोटिफिकेशन आइकॉन देखने को मिलेंगे।
नोटिफिकेशन में आपको सभी updates मिलते रहेंगे।
Best Dating App in India – Happn के पैक्स और प्रीमियम ऑफर्स
आपको ३ Superrush मिल जाएंगे और बूस्ट पैक भी मिल जाएगा।
- ४४९ रुपये में १० boosts
- १४९ रुपये में ३ boosts
- ६९ रुपये में १ boosts
Boost की मदत से आपको ज़्यादा लिखे और क्रश मिल सकते हैं।
प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करके आप उन सभी यूजर को देख सकते हो जिन्होंने तुम्हारा प्रोफाइल Like किया था।
Preferences
यहाँ पर आप चुन सकते हो की आपको किस तरह के लोगो से बातचीत करनी हैं। जैसे की आप पुरुष से मिलना चाहते हो या महिला से ? कितनी उम्र के व्यक्ति से मिलना चाहते हो ? इत्यादि।
Crush
जब आपने जिस व्यक्ति को Like किया और उसने भी आपको like किया तो आप एक दूसरे के Crush हो जाओंगे। आप उनकी प्रोफाइल देख कर उनसे बातचीत शुरू कर सकते हो।
क्रश के साथ बातचीत
यहाँ पर आप अपने क्रश के साथ चैटिंग की शुरुवात कर सकते हैं।
हैप्पन पर ज्यादा लाइक कैसे मिलते हैं?
Happn डेटिंग ऍप पर likes के लिए आपको अपनी प्रोफाइल और bio काफी आकर्षक बनानी होंगी.
इसके अलावा देखते हैं कि हमे किन-किन बातो का ध्यान रखना हैं .
- एक high-quality प्रोफाइल photo को अपलोड करे। आपके चेहरे पर हल्की सी स्माइल हो। ग्रुप फोटो को अपलोड ना करे। sun-glases या टोपी लगाई हुई फोटो का इस्तेमाल ना करे।
- आपकी प्रोफाइल complete होनी चाहिए जिसमे आपका इंटरेस्ट और आपकी पर्सनालिटी की पूरी जानकारी हो।
- हाल ही में खींची हुई फोटो अपलोड करे। फोटो को ज़्यादा एडिट ना करे। फिल्टर्स का उपयोग टाले।
- ज़्यादा selfies ना रखे। ऐसे फोटो रखे जिसमे आपके ज़िन्दगी के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया हो, जैसे hobbies या traveling .
- आकर्षक bio बनाये जिसे पढ़ने में लोगो को इंटरेस्ट आये।
- Happn app पर नियमित रूप से active रहे। प्रोफाइल को समय समय पर अपडेट करतें रहे।
- सभी प्रोफाइल को right swipe मत कीजिये। आपको जो प्रोफाइल वाकई में पसंद आये उसी को right swipe करे।
- Paid subscription लेकर भी आप अपने प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष- हैप्पन ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
देखा जाये तो यह app काफी interesting हैं. इसके नए फीचर्स बहोत अच्छे हैं और सही तरीके से काम करते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी आसान हैं। आप आसानी से किसी के मैसेज को Accept या Reject कर सकते हैं। आप चाहो तो किसी यूजर को Unmatch भी कर सकते हो।
दोस्तों आशा करती हूँ की आपको मेरा happn app review पसंद आया होगा। Happn dating app से सम्बंधित आपके कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। धन्यवाद्।
सवाल जवाब
एक डेटिंग साइट्स ढूँढो जहा रियल प्रोफाइल्स हो ?
SayHi App , Happn App और Badoo Dating App पर आपको real प्रोफाइल्स मिल जाती हैं।
Best dating app in India कौनसी हैं?
Happn डेटिंग ऍप , Moco App और Tender डेटिंग ऍप बेस्ट डेटिंग ऐप्स हैं।
फ्री डेटिंग साइट कौन सी है?
Okcupid डेटिंग ऍप , Badoo ऍप और Coffee Meets Bage ऍप काफी हद तक फ्री हैं।
कौन से देश हैप्पन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
फ्रांस, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ब्राज़ील, भारत , ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और तुर्केय।