सबसे अच्छा डेटिंग एप्स कौन सा है? Best Dating App in India Without Payment २०२४ 

फ्री डेटिंग साइट इन इंडिया
फ्री डेटिंग साइट इन इंडिया

हेलो दोस्तों आजकल सभी लोग नए दोस्त या लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए डेटिंग ऍप का इस्तेमाल करते हैं।

आपने भी कई डेटिंग ऍप्स का उपयोग किया होगा। आजके इस लेख में हम आपको भारत में यूज़ किये जाने वाले डेटिंग ऍप के बारे में जानकारी देंगे। 

सबसे अच्छा डेटिंग एप्स कौन सा है?

आइये दोस्तों, हम सबसे अच्छे ५ डेटिंग ऍप के फीचर्स को समझते हैं 

पहले नंबर पे आता हैं Woo dating app. यह ऍप बिलकुल फ्री हैं। यह इस्तेमाल करने में आसान हैं।  इसपर आपको रियल प्रोफाइल्स मिल जाएंगी. 

दोस्तों दूसरे नंबर पर जो ऍप हैं वो हैं Aisle डेटिंग ऍप। इस ऍप के फीचर काफी अच्छे हैं। किसी भी उम्र का इंसान इसे इस्तेमाल कर सकता हैं। यह बेस्ट डेटिंग ऍप हैं क्योकि यह फ्री होने के साथ साथ आसपास के लोगो की प्रोफाइल भी आसानी से दिखता हैं। 

तीसरे नंबर पर हैं Happn डेटिंग ऍप। यह बहोत ही आसान ऍप हैं। इसे समझने में दिक्कत नहीं होंगी।। यहाँ पर हम अपनी preference के हिसाब से distance को एडजस्ट कर सकते हैं। जैसे की हमे कितने दूरी के लोगो से दोस्ती करनी हैं। 

अब नंबर आता हैं Hinge डेटिंग ऍप का। यहाँ पर आपको फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं। अगर आप नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको इसे upgrade करना होगा। 

पांचवे नंबर पर हैं OkCupid डेटिंग ऍप। यह ऍप आपको फ्री में इस्तेमाल करने मिल जाएगा. इस ऍप 

की  खासियत यह हैं की जबतक सामनेवाली लड़की आपको खुद से मैसेज नहीं करती आप उसको अपने तरफ से मैसेज नहीं भेज सकते हो। अगर वह पहले मैसेज करती हैं तो आप उसको रिप्लाई दे सकते हो। 

फ्री डेटिंग साइट इन इंडिया

 दोस्तों, अब हम देखेंगे भारत में युवाओ द्वारा उपयोग की जानेवाली डेटिंग साइट्स। 

आप इन डेटिंग साइट्स को ज्वाइन करके नए दोस्त बना सकते हो  क्योकि हज़ारो भारतीय इन डेटिंग साइट्स को यूज़ करते हैं। इन वेब्सीटेस को लाखो लोगोने डाउनलोड किया हैं और इनकी रेटिंग भी काफी बेहतर हैं। 

भारत में नंबर 1 डेटिंग ऐप कौन सा है?

भारत में फ़िलहाल Heyy – Live Video Chat ऍप नंबर १ पर हैं।  इसका कारण यह हैं की लोगो ने इसे बहुत अच्छी रेटिंग दी हैं जो ४.४ की हैं। इसके १ मिलियन से ज़्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। 

यहाँ पर हमें दो ऑप्शन मिल जाते हैं फ्री वीडियो कॉल और पेड वीडियो कॉल। 

हम फ्री वीडियो कॉल करेंगे। 

फ्री वीडियो कॉल के लिए आपको  को ओपन करना होगा। सबसे बीच ऑप्शन को tap करके के बाद “Tap the screen to start “ पे कुछ seconds तक press करके रखना हैं। 

आपका वीडियो कॉल शुरू हो जाएंगे वो भी फ्री में। आपको यहाँ अपने आसपास के लोकेशन वाले लोग दिख जाएंगे जो डेटिंग में interested हैं। 

बिना पेमेंट के कौन सी डेटिंग साइट पूरी तरह से फ्री है?

अगर आप बिना कोई पेमेंट किये किसी डेटिंग ऍप को पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहते हो। जहाँ  upgrade करने की ज़रूरत नहीं पड़ेंगी। वैसे तो यहाँ कुछ प्रीमियम फीचर के लिए upgrage करना पड़ेंगा लेकिन आप चाहो तो फ्री में ही काफी लोगो से बातचीत कर सकते हो।

ये दो ऍप हैं Tinder और bumble. आप बिना पेमेंट किये इन ऍप्स पर डेटिंग कर सकते हो और इन ऍप्स के फीचर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो। 

क्या ऑनलाइन डेटिंग सही है?

ऑनलाइन डेटिंग सही हैं या नहीं ये पता करने के लिए हमने एक एक्सपेरिमेंट किया हैं।  मैंने मेरी एक female फ्रेंड को डेटिंग ऍप पर अपनी प्रोफाइल बनाने को कहा और उसी ऍप पर मेरे एक male डॉट को भी अपनी प्रोफाइल बनाने को कहा। 

२ दिन बाद हमने यह देखा की लड़की के प्रोफाइल में ५०० से ज़्यादा मेसेज आये हैं जबकि लड़के के प्रोफाइल में एक भी मैसेज नहीं आया। लड़के ने ५० लड़कियों को राइट स्वाइप भी किया था इसके बावजूद उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला। 

हमने यह देखा की अगर आप दिखने में अच्छे हो, आकर्षक हो तो आपकी बात आसानी से बन जाती हैं। लड़को के लिए बस एक ही रूल हैं और वह रूल हैं की आपको अच्छा  दिखना हैं।  बात थोड़ी कठोर हैं लेकिन डेटिंग की दुनिया में बाहरी रंग रूप  काफी मायने रखता हैं। इसलिए लड़को को बहुत ही आकर्षक फोटो के साथ साथ एक एक impressive bio भी डालना होगा। 

यहाँ लड़के ये गलती करते हैं की लड़की अच्छी दिख रही हो या नहीं वो सभी को राइट स्वाइप ही कर देते हैं। 

भारत में डेटिंग ऍप्स को एक रिलेशनशिप बनाने के नज़रिये से देखा जाता हैं।  जबकि अन्य देश अमेरिका और यूरोप में डेटिंग ऍप्स को लोग hook ups के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

भारत में लड़के शार्ट टर्म रिलेशनशिप के लिए ही डेटिंग अप्प ज्वाइन करते है जबकि लड़किया दोस्ती करने के लिए डेटिंग ऍप्स पर आती हैं। लड़किया जानना चाहती हैं की उनको कितने लड़के पसंद करते हैं और कितने likes मिल रहे हैं। 

काफी सारी डेटिंग ऍप्स प्रीमियम फीचर्स देती हैं जिसको लड़के इस उम्मीद में buy कर लेते हैं की शायद उनके कोई परफेक्ट मैच मिल जाएंगे। लेकिन इन ऍप्स में अगर लड़की पहले मैसेज नहीं करती हैं तो आप उसको मैसेज नहीं भेज सकते हो। 

हमारी राय में सबसे बेहतरीन काम यही रहेगा कि कोशिश करते रहो, आपको अपना परफेक्ट मैच कभी न कभी मिल ही जाएगा। 

क्या कोई 100% फ्री डेटिंग ऐप है?

जी हाँ, इस ऍप पर आपको रियल प्रोफाइल देखने को मिल जाएंगी और आप उनसे बात भी कर सकते हो और मिलने का प्लान भी बना सकते हो। 

इस एप्प का नाम हैं Fastmeet .यह ऍप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इसे ५ मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ हैं। इसकी रेटिंग ४. ३ हैं जो काफी बेहतर हैं। यह ऍप इस्तेमाल में आसान हैं और पूरी तरह से १००% फ्री हैं। 

किस डेटिंग ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं?

सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला tinder हैं। टिंडर ऍप की रेटिंग ४.० हैं। इस ऍप को १०० मिलियन से ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं। इसका मतलब ये हैं की सबसे ज़्यादा यूजर्स टिंडर के ही हैं। इसे १९० देशो के लोग उपयोग करते हैं। इसपर रोज़ाना २६ मिलियन matches होते हैं। और अबतक ६० बिलियन matches टिंडर पर हो चुके हैं। 

निष्कर्ष : Best Dating App in India Without Payment

दोस्तों हमने भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले सारे डेटिंग ऍप्स की जानकारी आपको दी हैं। आपको हमने फ्री डेटिंग ऍप और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऍप के बारे में बताया हैं।

अगर आप किसी डेटिंग ऍप की जानकारी या review चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।आपके सवालो के जवाब आपको तुरंत ही मिल जाएंगे।

Leave a Comment