आजकल भारत में ऑनलाइन डेटिंग ऍप्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। पिछले कुछ सालो से ऑनलाइन डेटिंग ऍप्स हज़ारो भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हैं। इन ऍप्स का उपयोग करके आप सामान interest वाले लोगो से बातचीत कर सकते हो और उसके साथ dating भी कर सकते हो। तो दोस्तों, आज हम जानेंगे Best dating apps in India for serious relationship के बारे में।
अगर आप भी सोच रहे हो की आप भी कोई डेटिंग ऍप इस्तेमाल करे और किसी ऐसे व्यक्ति से मिले जिसकी रूचि और स्वभाव आपसे मेल खाये तो हम आपको देश की १० सबसे बेहतरीन डेटिंग ऍप के बारे में बताएँगे।
हमने १० डेटिंग ऍप्स की सूचि बनाई हैं. जिसमे दुनिया मशहूर Bumble और Tinder ऍप हैं साथ ही भारतीय ऍप Aisle भी हैं।
इन सभी डेटिंग ऍप्स ने लोगो के बीच एक खास जगह बनायीं हैं और काफी बेहतर रेटिंग भी हासिल की हैं। लोगो ने google app store और apple store पर बहुत अच्छे reviews भी इन ऍप्स को दिए हैं।
List – Best Dating Apps in India | सबसे अच्छी डेटिंग साइट्स ढूँढो – 2024
ऍप | रेटिंग | डाउनलोड लिंक |
Aisle | ४. ५ /५ | Play Store, App Store |
Bumble | ४.१ /५ | Play Store, App Store |
Badoo | ४. ० /५ | Play Store, App Store |
Hinge | ४. ५ /५ | Play Store, App Store |
Happn | ३.५ /५ | Play Store, App Store |
Mingle2 | ४. ५ /५ | Play Store, App Store |
OkCupid | ३. ५ /५ | Play Store, App Store |
Tinder | ४. ० /५ | Play Store, App Store |
TrulyMadly | ३. ४ /५ | Play Store, App Store |
Woo | ३.९ /५ | Play Store, App Store |
Aisle
Aisle एक भारतीय डेटिंग ऍप हैं। इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे की ‘Room’ section जहाँ आप एक वर्चुअल रूम होस्ट कर सकते हो। यहाँ आप बिना किसी matching के भी ऑडियो conversations कर सकते हो।
अगर आपको लगता हैं की आप और उस व्यक्ति में कुछ connection हैं तो आप उस व्यक्ति को चैटिंग के लिए invite कर सकते हो।
और अगर आपको लगता हैं की कोई match आपके लिए सही नहीं हैं तो आप कोई नया connection ढूंढ़ सकते हो। आपको बस कुछ सवालो के जवाब देने होंगें जिस से आपको एक suitable कनेक्शन मिल सके।
Aisle आपको एक प्रीमियम इन-ऍप सर्विस देता हैं जिसका नाम हैं “Concierge”. इसमें आपको अनगिनत likes , invites ,और वेरिफाइड प्रोफाइल badge भी मिल जाता हैं।
Pros :
- ऑडियो कॉल का ऑप्शन देखने को मिलता हैं , वो भी बिना Match हुए।
- डेस्कटॉप सपोर्ट मिलता हैं।
Cons :
- Matchmaking पर इतना ध्यान नहीं दिया गया हैं।
- कुछ खास फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ४.५ /५
- प्लैटफॉर्म्स : एंड्राइड ५. ० और बाद के वर्जन, iOS १३.० बाद के वर्जन।
- डाउनलोड : 5+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Bumble
तो दोस्तों लिस्ट में पहले नंबर पर हैं Bumble डेटिंग ऍप। यह एक फ्री डेटिंग ऍप हैं। इसकी मदत से आप नए दोस्त बना सकते हो और नया रिश्ता भी जोड़ सकते हो।
इस डेटिंग ऍप की एक खास बात ये हैं कि यहाँ महिलाये ही बातचीत की शुरुवात कर सकती हैं। इस से यह फायदा होता हैं की बिना मतलब के फालतू मैसेज महिलाओ को नहीं आते हैं।
दोस्तों, यहाँ यूजर तीन तरीको से बातचीत कर सकते हैं। इन तीनो तरीको के नाम हैं Date, BFF, और Bizz on Bumble.
इसके अलावा यह ऍप नए दोस्तों को ढूंढने में मदत करता हैं। अगर आप किसी प्रोफाइल को राइट स्वाइप उनको notification जाता हैं। यही नहीं , इसमें वीडियो कॉल का भी ऑप्शन हैं।
हालाँकि यह आप फ्री हैं लेकिन आप bumble प्रीमियम के लिए जा सकते हो जिसमे आपको कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे, जैसे कि, आप जान सकते हो कि, किस किसने आपकी प्रोफाइल को स्वाइप किया हैं। Rematching और २४ घंटे तक पिछले स्वाइप मैच को देख सकते हो।
यहाँ आप लाइफ पार्टनर ही नहीं , नए दोस्त भी बना सकते हो जिनके साथ आप अपनी बाते share कर सकते हो।
Pros :
- वीडियो कॉल का ऑप्शन मौजूद हैं।
- आप मैचिंग के लिए ३ तरीके अपना सकते हो जैसे की Date, BFF, और Bizz ऑप्शन।
Cons :
- मैच होने के २४ घंटो के भीतर मैसेज करना होता हैं।
- वही पुराना लेफ्ट और राइट स्वाइप वाला तरीका।
खास बाते
- डाउनलोड : ५० मिलियसन +
- रेटिंग : ४. १/५
- प्लेटफॉर्म :, iOS १४.0 के बाद के वर्जन और एंड्राइड ५ .0 के बाद के वर्जन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Badoo
हमारा अगला ऍप हैं, Badoo. इस ऍप में अगर आपको किसी की प्रोफाइल में इंटरेस्ट हो तो आपको right swipe करना होता हैं. अगर किसी यूजर से आपका match हो जाता हैं तो आप अनलिमिटेड चैट्स और वीडियो कॉल कर सकते हो। इस से आपका रिलेशनशिप और मज़बूत होता जाएगा।
अगर आप चाहते हो की इस ऍप का पूरा फायदा उठाया जाये तो आपको अपना प्रोफाइल सही जानकारी के साथ कम्पलीट करना होगा।
इस तरह Badoo की तरफ से आपके प्रोफाइल पर checkmark badge मिलेगा। जिसका मतलब यह हैं की आपकी प्रोफाइल असली हैं और नए प्रोफाइल यूजर आपसे जुड़ना चाहेंगे।
चैटिंग के समय कोई बदतमीज़ी ना हो इसका भी ख्याल Badoo ने रखा हैं। अगर आप किसी को गलत तरीके का मैसेज करते हैं तो Badoo ऍप आपको warning देता हैं।
Pros :
- अनलिमिटेड वीडियो कॉल और चैटिंग।
- गलत और ख़राब मैसेज करने पर वार्निंग देता हैं।
Cons :
- कभी कभी matchmaking मुश्किल हो जाती हैं।
- यहाँ प्रोफाइल बनाने के लिए आपको काफी समय लगता हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ४.० /५
- प्लेटफॉर्म एंड्राइड ५ . ० और बाद के वर्जन, iOS १४ .० और बाद के वर्जन
- डाउनलोड : 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Happn
Happn एक डेटिंग ऍप हैं जो बाकी डेटिंग app से अलग हैं। अगर दो लोगो के फ़ोन में Happn ऍप हैं और वह दोनों एक दूसरे के पास से होकर गुज़रते हैं तो दोनों के फ़ोन में नोटिफिकेशन आएगा जिसमे एक दूसरे की प्रोफाइल दिखाई देंगी। इस फीचर के लिए फ़ोन की location service ऑन होनी चाहिए। यहाँ ‘FlashNote’ का ऑप्शन होता हैं। ‘FlashNote’ को एक्सेप्ट करने के बाद ही चैटिंग शुरू होती हैं।
यह ऍप यूजर के लोकेशन की प्राइवेसी को काफी गंभीरता से लेता हैं। इसीलिए यह किसी की लोकेशन नहीं बताता हैं जब तक की वह यूजर आपका रास्ता क्रॉस ना किया हो।
Pros :
- काफी जल्दी मैचिंग हो जाती हैं।
- यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है।
Cons:
- लोकेशन सर्विस की वजह से बैटरी डाउन हो सकती हैं।
- Matchmaking के लिए ज़्यादा तरीके नहीं हैं।
खास बाते
- रेटिंग : 3.5/5
- प्लेटफॉर्म्स: एंड्राइड ५ .० और iOS १४.० से ऊपर के वर्जन।
- डाउनलोड: 50+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Hinge
अगर आप कुछ अलग तरीके से डेटिंग करना चाहते हो तो Hinge एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं। यह ऍप एक अलग algorithm इस्तेमाल करता हैं जो आपको long -term पार्टनर से करवाने में मदत करता हैं।
यह ऍप दावा करता हैं की, आपको इतना perfect डेटिंग पार्टनर मिलेगा की आपको बाद में कभी कोई प्रोफाइल देखने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेंगी। इतना ही नहीं पार्टनर मिल जाने के बाद आप इस ऍप को डिलीट भी कर सकते हो।
दूसरे ऍप्स से अलग , Hinge डेटिंग ऍप में आपको बातचीत शुरू करने के लिए किसी प्रोफाइल को बस LIKE करना हैं या उसकी प्रोफाइल पर कमेंट करना हैं।
Pros:
- दूसरे ऍप्स से हटकर यह ऍप अलग algorithm पर काम करता हैं।
- किसी नए प्रोफाइल यूजर से बात करना काफी आसान हैं।
Cons :
- इस ऍप में आपको Limited features ही मिलेंगे।
- ऍप का इंटरफ़ेस इतना खास नहीं हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ४ .५ /५
- प्लेटफॉर्म : एंड्राइड ८. १ और बाद के वर्जन, iOS १३ .० और बाद के वर्जन
- डाउनलोड : 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Mingle2
हमारी लिस्ट में अगला ऍप हैं Mingle2. यह ऍप केवल रिलेशनशिप के लिए नहीं बल्कि नए दोस्त बनाने और विचार वाले लोगो से मिलने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी आप Mingle2 को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। दूसरे डेटिंग ऍप वेबसाइट का फीचर नहीं दे रही हैं जो सिर्फ Mingle2 पर ही उपलब्ध हैं। इस ऍप पर आप बिना किसी restrictions के अनगिनत लोगो के साथ बातचीत कर सकते हो।
आप “Mutual Match” फीचर का इस्तेमाल कर के भी सामान सोच वाले लोगो से बात कर सकते हो।
Pros :
- आप सारे प्लेटफॉर्म्स जैसे की एंड्राइड , iOS , विंडोज पर Mingle २ यूज़ कर सकते हो।
- Mingle २ को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी वेबसाइट खोल कर यूज़ कर सकते हो।
Cons :
- यूजर इंटरफ़ेस काफी पुराना हैं।
- आपको कुछ फेक प्रोफाइल्स भी दिखाई देंगे।
खास बाते
- रेटिंग : ४.५ /५
- प्लैटफॉर्म्स : एंड्राइड ५.० से ऊपर के वर्जन , iOS 13.0 और उसके बाद के वर्जन।
- डाउनलोड: 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
OkCupid
दोस्तों अब हमारी डेटिंग गर्ल लिस्ट में आता हैं OKCupid. यहाँ आप कुछ सवालो के जवाब देकर एक ऐसे साथी’को चुन सकते हो, जिसका स्वभाव और पसंद आपसे मिलता जुलता हो।
यह ऍप आपकी पसंद और विचारो को समझकर उसके मुताबिक ही आपको प्रोफाइल्स दिखता हैं।
इसका interface काफी ज़्यादा सिंपल हैंजिस से यूजर को इसे उपयोग करने में आसानी होती हैं। इसके अलावा यह ऍप आपके location के आस पास के लोगो से मिलने और उनसे बाते करने में भी मदत करता हैं।
आपके पास अगर OkCupid का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हैं तो आप अपने प्रोफाइल के hidden likes भी देख सकते हो। इसके अलावा आप कई सारे फ़िल्टर का भी प्रयोग कर सकते हैं वो भी बिना किसी Ads के।
Pros :
- सिंपल और साफ़ यूजर इंटरफ़ेस
- आपके इंटरेस्ट के मुताबिक प्रोफाइल ही दिखाई देते हैं
Cons :
- इस ऍप को यूज़ करते समय आप को काफी बार Ads देखने मिलेंगे।
- आपकी पर्सनल जानकारी leak होने का खतरा हो सकता हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ३.५ /५
- प्लेटफॉर्म : एंड्राइड ८. ० और बाद के वर्जन, iOS १३ .० और बाद के वर्जन
- डाउनलोड: 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Tinder
आजकल बहुत सारे ऍप्स मार्केट में मौजूद है लेकिन टिंडर अभी भी नंबर एक पर बना हुआ है. दोस्तों, टिंडर पर आप नए दोस्त बन सकते हो और रिलेशनशिप के लिए अपना पार्टनर भी ढूंढ सकते हो।
पिछले कुछ सालों में इस डेटिंग एप ने कई नए फीचर्स प्रस्तुत किए हैं जो यूजर को काफी पसंद आ रहे हैं. Tinder ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपकोअपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी जिसमें आप को अपनी पर्सनल डिटेल जैसे की इंटरेस्ट, फोटो और पसंद-ना पसंद डालनी होगी।
प्रोफाइल बन जाने के बाद आप किसी यूज़र की प्रोफाइल को लेफ्ट या राइट स्वाइप कर सकते हैं। अगर आप यूजर की प्रोफाइल को राइट स्वाइप करते हैं मतलब कि आप उसे यूजर में इंटरेस्टेड हो और अगरआप किसी यूज़र की प्रोफाइल को लेफ्ट स्वाइप करते हो इसका मतलब यह है कि आपसे बात करने में इंटरेस्टेड नहीं हो।
टिंडर डेटिंग ऍप पर आपको वीडियो कालिंग का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
टिंडर पर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसका नाम है टिंडर प्लस (Tinder Plus )। यहां आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे कि अनलिमिटेड लाइक्स, अनलिमिटेड Rewinds, और पासपोर्ट।
इसके अलावा एक ऐसा फीचर है जिसे मंथली बूस्ट कहा जाता हैं। यहाँ आपकी प्रोफाइल ३० मिनट्स तक टॉप रहेंगी। इस से आपको ज़्यादा से ज़्यादा राइट स्वाइप मिल सकते हैं।
Pros::
- इस ऍप का design काफी सिंपल हैं जिस से यूजर को इस्तेमाल करने में आसानी होती हैं।
- ऍप में काफी नए बदलाव किये गए हैं जिस से इस ऍप के यूजर बढ़े हैं।
Cons:
- फेक प्रोफाइल की समस्या हैं।
- कुछ नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको पैसा खर्चा करना होगा।
खास बाते
- डाउनलोड : १००+ मिलियन
- रेटिंग : ४. ० /५
- प्लेटफॉर्म्स: एंड्राइड ७.० और iOS १४.० से ऊपर के वर्जन।
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
TrulyMadly
अब चलते हैं अगले डेटिंग ऍप की तरफ जिसका नाम हैं TrulyMadly. यह ऍप भारतीयों में काफी प्रचलित हैं। इसके लगभग ११ मिलियन यूजर हैं। इस ऍप में कुछ ऐसे फीचर हैं जिस से आपको परफेक्ट match मिल सकता हैं।
आप अपने प्रोफाइल को प्राइवेट कर सकते हो। इसमें incognito mode होता हैं जिसे on कर सकते हो। जब incognito mode on होता हैं तब वो ही लोग आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं जिन्होंने आपसे पहले बात की हो।
इस app में ऐसा भी फीचर हैं की कोई आपकी प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता। इस से आपकी प्रोफाइल सुरक्षित रहती हैं।
आप अपनी प्रोफाइल की डिस्प्ले इमेज के बदले वीडियो भी रख सकते हो जिस से आपकी प्रोफाइल सबसे अलग नज़र आएंगी।
इस ऍप की सबसे खास बात यह हैं की इसमें आप अपने मैचेस के साथ Quiz खेल सकते हो। इस से आप आसानी से अपने match को समझ सकते हो।
Pros :
- काफी सेटिंग सिक्योरिटी और प्राइवेसी उपलब्ध हैं।
- वीडियो प्रोफाइल पिक्चर का फीचर
Cons :
- प्रोफाइल सेटअप करने में काफी समय लगता हैं।
- आपके Match को समझने के लिए आपको quiz खेलना पड़ता हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ३.४ /५
- प्लेटफॉर्म : एंड्राइड ५. ० और बाद के वर्जन, iOS ११ .० और बाद के वर्जन
- डाउनलोड : 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
Woo
WOO एक डेटिंग ऍप हैं जो भारत के अलावा साउथ ईस्ट एशिया , मिडल ईस्ट और कनाडा में भी उपलब्ध हैं। यह ऍप gut instinct पर आधारित हैं। इसमें यूजर मैसेज और फोटो भेज सकता हैं, प्रोफाइल में tags add कर सकते हो। आप यहाँ सामान विचार और रूचि के लोगो से बातचीत कर सकते हो।
Woo डेटिंग app आपको location के आधार पर और यूजर के इंटरेस्ट के आधार पर सभी यूजर किसी प्रोफाइल को like और dislike कर सकते हो।
अगर दो यूजर एक दूसरे की प्रोफाइल को like करते हैं, तो उनके लिए एक प्राइवेट चैटरूम खुल जाता हैं जहाँ वे आपस में बातचीत शुरू कर सकते हैं।
कुछ लोगो का कहना हैं की Woo डेटिंग ऍप इस्तेमाल में बहुत आसान हैं। इसके फ्री वर्जन में काफी सारे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।
Pros :
- Unlimited likes का फीचर
- आप Anonymously किसी प्रोफाइल को लेफ्ट या राइट swipe करके like और dislike कर सकते हो।
Cons :
- आपको बहुत सारे नकली प्रोफाइल देखने को मिलेंगे।
- आपकी facebook प्रोफाइल unmatched लोगो को दिख सकती हैं क्योकि Woo app में आपको फेसबुक की मदत से लॉगिन करना पड़ता हैं।
खास बाते
- रेटिंग : ३.९ /५
- प्लेटफॉर्म : एंड्राइड ५. ० और बाद के वर्जन, iOS ११. ० और बाद के वर्जन
- डाउनलोड : 10+ मिलियन
- आयु सीमा : १८ से ऊपर
सवाल जवाब: Best Dating App in India
भारत में सबसे ज़्यादा यूजर किस ऍप के हैं ?
टिंडर – 100,000,000+ डाउनलोड
Badoo – 100,000,000+ डाउनलोड
Bumble – 50,000,000+ डाउनलोड
नए यूजर के लिए कोनसा डेटिंग ऍप अच्छा हैं ?
टिंडर
क्या भारत में ऑनलाइन डेटिंग लीगल हैं ?
हां, लीगल हैं।
टिंडर और Bumble डेटिंग ऍप में बेहतर ऍप कौनसा हैं ?
टिंडर