दोस्तो, प्यार तो सभी लोग करते हैं लेकिन सब लोगों का प्यार शादी तक नहीं पहुँच पाता। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका ब्रेकअप बहुत जल्दी हो जाता है।
ब्रेकअप के कारण
आखिर ब्रेकअप होता क्यों है? ब्रेकअप के पीछे क्या रीजन होता है? आइये जानते हैं।
पर्सनल स्पेस की कमी
सबसे पहला कारण होता है ब्रेकअप का वो होता है पर्सनल स्पेस न मिल पाना। , क्या होता है कि जब आप एक रिश्ते में आते हो ना तो नए-नए रिश्ते में तो बहुत क्रेज होता है बात करने का, हर एक चीज पूछने का, बताने का, लेकिन जैसे ही रिश्ता पुराना होता है फिर आप अपने पर्सनल स्पेस को मिस करते हो।
आपको ऐसा लगता है कि उस रिश्ते के चक्कर में आप अपने आप को टाइम नहीं दे पा रहे हो, अपने दोस्तों को टाइम नहीं दे पा रहे हो , अपनी फैमली को टाइम नहीं दे पा रहे हो। आपको आपकी हर एक चीज की जानकारी सामने वाले को देनी पड़ रही है।
आप कहां जा रहे हो, क्या कर रहे हो, क्या खा रहे हो, सांस कब ले रहे हो आपको सब बताना पड़ रहा है। इसकी वजह से लोग घुटन फील करते हैं एक रिश्ते में और जब वो घुटन ज्यादा बढ़ जाती है तो लोग ब्रेकअप कर देते हैं।
ज़्यादा समय न दे पाना
ब्रेकअप का दूसरा कारण है अपने पार्टनर को टाइम ना दे पाना। एक पार्टनर को ऐसा फील होता है कि उसको उसकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड टाइम नहीं दे पा रहा है। एक रिश्ते में पड़कर भी जब कोई इंसान अकेला फील करता है उसको लगता है कि मेरा पार्टनर एक रिश्ते में होते हुए भी मेरे लिए मौजूद नहीं है।
जब मैं खाली होता हूं मेरी बात करने की इच्छा होती है तब वो मेरे पास में नहीं होता तो ऐसे में वो इंसान कटना शुरू हो जाता है। उसका दिल उस रिश्ते से हटना शुरू हो जाता है। इसकी वजह से वो इंसान ब्रेकअप कर देता है।
समझदारी की कमी होना
तीसरा कारण है ब्रेकअप का वो है समझदारी की कमी । दोस्तों देखिए प्यार और समझदारी दोनों बिल्कुल अलग चीजें हैं। अगर कोई इंसान आपको प्यार करता है वो आपको समझता हो ये जरूरी नहीं है। जो इंसान आपको समझता है वह आपको प्यार भी करे यह जरूरी नहीं होता। दोनों अलग चीजें हैं।
जिस प्यार में प्यार तो है लेकिन समझदारी नहीं है, वह प्यार कभी भी बहुत ज्यादा नहीं टिक पाता। उसमें अक्सर ब्रेकअप होते ही होते हैं, क्योंकि जब सामने वाला आपको नहीं समझेगा, आप सामने वाले को नहीं समझेंगे तो आप दोनों में अक्सर झगड़ा ही होगा। छोटी छोटी चीजों पर कलेश होगा।
जब झगड़े होंगे, कलेश होगा तो इंसान परेशान रहेगा और जब ऐसा होगा तो ब्रेकअप ज़रूर होगा।
इमोशनल कनेक्शन की कमी होना
ब्रेकअप का चौथा कारण हैं दो लोगों के बीच में इमोशनली कनेक्शन न होना। काफी बार ऐसा होता हैं कि दो लोग चाहे वो शादीशुदा हैं, चाहे वो कुंवारे हैं, या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड है, जब वह आपस में ज्यादा झगड़ते हैं, एक दूसरे को समझते नहीं हैं, उनमें वो कनेक्शन नहीं हो पाता।
इमोशनल कनेक्शन में हम दुख दर्द बांटते हैं, एक दूसरे के दुख दर्द समझ पाते हैं। यह कनेक्शन आधार होता है किसी भी रिश्ते का। जब दो लोगों के बीच में इमोशनल कनेक्शन नहीं होगा ना वो रिश्ता कभी भी नहीं टिक सकता हैं।
दूसरे व्यक्ति की ओर आकर्षित होना
अगला ब्रेकअप का कारण है जिसकी वजह से बहुत सारे ब्रेकअप होते हैं वो होता है किसी और की तरफ आकर्षित हो जाना। जब दो लोग साथ में होते हैं, वो कितना भी प्यार करते हों उसमें से जब किसी इंसान का आकर्षण किसी और की तरफ होने लगता है, वो अट्रैक्शन किसी और के तरफ होने का रीजन बहुत सारे हो सकते हैं।
हो सकता है उसके पार्टनर से अब वो इमोशनली कनेक्ट फील नहीं कर पाता हो। उसका पार्टनर उसको टाइम नहीं देता हो या फिर वो खुद इतना बिगड़ा हुआ इंसान हो कि उसका दिल सब पर आ जाता है।
कारण चाहे कुछ भी है लेकिन जब एक इंसान किसी और की तरफ खिंचने लगता है उसके वजह से भी वो आपसे ब्रेकअप कर लेता है।
इसी वजह से इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Breakup Shayari और Breakup Quotes लेकर आये हैं। इन्हे भेजकर आप ब्रेकअप के बाद अपने दिल की बात अपने पार्टनर को समझा सकते हैं।
ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी (Breakup Quotes in Hindi)
तेरी यादों का कारवां चलता रहेगा,
मेरे दिल में तेरा नाम सलामत रहेगा।
तेरे ख्वाबों में ही मैं हर रात खो जाता हूँ,
तेरी आँखों की दीवारों पर दिल को सजाता हूँ।
तेरे बिना हर लम्हा तन्हा सा लगता है,
तेरी यादों में ही मेरा जहां सजता है।
तेरे प्यार में ही मेरी दुनिया की रौशनी है,
तेरे बिना मैं अंधेरे की गहराई में खो जाता हूँ।
ज़िन्दगी के सफर में , कुछ मंज़िले ऐसी होती हैं,
जो तन्हाई में भी, तेरी यादों से रोशन होती हैं।
तेरी मोहब्बत का सफर है मेरे दिल की धड़कनों का,
तेरे बिना जीना जैसे कि एक अधूरा किस्सा है।
मोहब्बत की दास्तान मैं , दर्द का एहसास हैं,
पर तेरी यादों में , दिल को सुकून का आसरा हैं।
ज़िन्दगी का सफर, रास्तों का सिलसिला हैं,
हर शायरी में, हर नज़्म मैं बसा हैं वह सुकून का गिला हैं।
चांदनी रात में तेरी यादों का साया हैं,
तेरे प्यार की महक हर पल साथ छाया हैं।
तेरे हुस्न की झलक ने दिल को छुआ,
तेरी मुस्कराहट ने जीवन को बना दिया खुशनुमा।
ब्रेकअप डे मैसेज इन हिंदी (Breakup Day Message in Hindi)
चाँद से भी सुन्दर हैं तेरा चेहरा ,
तेरी मुस्कराहट में बसी है ज़िन्दगी का सवेरा
तेरी मुस्कराहट से हर ग़म भूल जाता हूँ ,
तेरे प्यार मैं ही मेरी ज़िन्दगी का असली रंग हैं।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
तेरे बिना मेरा दिल बेक़रार है।
तू मिले ना तो कुछ भी नहीं,
तेरी यादों में ही मेरी ज़िन्दगी का प्यार है।
तेरी मोहब्बत का आलम है मेरे दिल में,
तेरे प्यार में ही मैंने अपने सच्चे प्यार को पहचाना है।
तेरी आँखों की गहराई में खो जाता हूँ,
तेरी हँसी में हर ग़म भूल जाता हूँ।
तेरे प्यार में ही मैंने खुद को पाया है,
तेरी हर बात में मैंने अपना सच्चा साथ पाया है।
निष्कर्ष : Heart Touching Breakup Shayari in Hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी ब्रेकअप शायरी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे। अगर आप और भी breakup shayari और breakup quotes पढ़ना चाहते हो तो कमेंट सेक्शन में हमे बता सकते हो। धन्यवाद्।