दोस्तों आज हम जानेंगे Aisle ऍप के बारे में, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। इस ऍप की रेटिंग ४.४ हैं और इसे १ करोड़ से भी ज़्यादा लोगो ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया हुआ हैं। यह रेटिंग काफी अच्छी हैं। Aisle dating app एक भारतीय डेटिंग ऍप हैं जिसे भारत में ही बनाया गया हैं।
Aisle एक डेटिंग ऍप और पारम्परिक मैट्रिमोनियल वेबसाइट दोनों का मिश्रण हैं। इस ऍप की खास बात ये हैं की यह ऍप भारतीयों और साउथ एशियाई यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। इस ऍप को आप फ्री इस्तेमाल कर सकते हो या इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते हो।
Aisle dating app कैसे इस्तेमाल करे।
ऍप को डाउनलोड और इंस्टालेशन करे
पहले गूगल प्ले स्टोर में जाइये और Aisle डेटिंग ऍप सर्च करे।
अब Aisle dating app download कर ले और इनस्टॉल कर ले।
प्रोफाइल सेटअप करे
इनस्टॉल हो जाने के बाद आप Aisle dating app को ओपन कर ले और फ़ोन नंबर के द्वारा signup और लॉगिन करे।
आपको आपके फ़ोन मैसेज बॉक्स में OTP प्राप्त होगा। इस OTP को एंटर कर ले।
अब आपको Aisle indian dating app को location allow की परमिशन देना हैं।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर “ introduce yourself “ मैसेज दिखाई देगा।
इसमें आपको आपकी डिटेल्स जैसे की नाम।, ईमेल , city और birth date डालना हैं। आपको यह भी बताना होगा की आप पुरुष हो या महिला हो।
अगली स्क्रीन पर आपको photo upload का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको आपकी कम से कम २ फोटो लगानी हैं।
फोटो upload होने के बाद आपको OK कर देना हैं।
अब Aisle dating app आपको आपकी हाइट को एंटर करने कहेगा।
इसके बाद आपको अपना Faith एंटर करना होगा। जैसे की हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन , ईसाई इत्यादि।
आप आपको यहाँ आपकी मातृभाषा सेलेक्ट करनी हैं।
क्या आप स्मोक करते हो? आप ये जानकारी अगली स्क्रीन में बता सकते हो।
आप कितनी दफा शराब पीते हो इसकी भी जानकारी Aisle dating app आपसे मांगेगा।
आप आपको यह बताना होगा की आप किस कारण से Aisle dating app पर आये हो। मतलब आपको अपना “Relationship goal“ बताना हैं।
Aisle Indian Dating App के फीचर्स
सेटअप हो जाने के बाद आपको अनेक लोगो की प्रोफाइल दिखाई देंगी। आप प्रोफाइल को like या dislike करना हैं।
अगर आप “Concierge” जाओंगे तो आपको आपके सर्च के अनुसार ५००० से ज़्यादा pre-selected मेंबर्स दिखाई देंगे। आप इन प्रोफाइल में से आपकी पसंद के अनुसार एक चुन सकते हो।
अब Matches सेक्शन में आपको मैसेज चेक करना होगा।
Aisle Dating App India प्लान्स
इस ऍप में आपको ३ प्लान्स देखने को मिलेंगे। Plus, Premium और Concierge plans. यहाँ पर प्लान्स के अनुसार आपको फीचर्स मिलेंगे. जैसे की send comments, unlimited likes, see who likes you.
Aisle Dating App Recent Passes
Recent passes section में आप उन प्रोफाइल्स को देख सकते हैं जिन्हे रिजेक्ट किया था। आप चाहो तो इन प्रोफाइल्स को फिरसे देख कर like कर सकते हो।
Aisle Dating App Preferences
यहाँ पर आप सेट कर सकते हैं की आप किस उम्र की प्रोफाइल देखना चाहते हो ? कितनी दूरी के लोगो से बात करना कहते हो ? किस भाषा को जान ने वाले लोगो से बात करना चाहते हो ?
Height , Smoking , Drinking हैबिट्स के अनुसार भी आप प्रोफाइल्स को filter कर सकते हो।
Aisle Dating App Delete Account
अगर आप अपना aisle डेटिंग अप्प डिलीट करना चाहते हो तो यह स्टेप्स फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको top -right आपको menu देगा।
- Tap करने के बाद आपको सबसे निचे तक scroll करना हैं।
- “Help Center” सेलेक्ट कर ले।
- अब आपको “Delete” का option दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको कोई दिए कारणों में से एक tick ले।
- अब “delete Permanently“ tap कर ले।
Aisle Dating App Review
Pros
- दोस्तों इस्तेमाल करने के बाद मैंने देखा की यह आप काफी सिम्पल हैं और इसका लुक भी बहुत attractive हैं।
- इसके नए ऍप अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे की आप प्रोफाइल आईडी को बुकमार्क कर सकते हैं या फिर कनेक्शन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
- इस ऍप की सब्सक्रिप्शन बाकी ऍप की तुलना में ज़्यादा हैं क्योकि ऍप निर्माता चाहते हैं की इस ऍप पर सिर्फ असली प्रोफाइल ही हो।
Cons
- इस ऍप में प्रोफाइल को फ़िल्टर करने का कोई ऑप्शन नहीं हैं ताकि हम किसी लोकेशन के ही प्रोफाइल देख पाए।
- कस्टमर केयर का ईमेल रिस्पांस इतना अच्छा नहीं हैं। काफी यूजर की शिकायत हैं की जब वो ट्रायल पैक का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना चाहते हैं Aisle ऍप खुद ही बंद हो जाता हैं।
- अन्य ऍप्स की तरह यहाँ भी कुछ फेक प्रोफाइल आपको देखने मिल जाएंगी और इस ऍप का प्रीमियम version काफी महंगा पड़ता हैं।
क्या डेटिंग साइट पर सच्चा प्यार मिल सकता है?
हेलो दोस्तों, aisle डेटिंग साइट पर सच्चा प्यार पाना`संभव हैं . काफी लोगो ने इस डेटिंग साइट की वजह से अपने जीवनसाथी को पाया हैं। यह डेटिंग ऍप कई महत्वपूर्ण factors को ध्यान में रखकर कार्य करता हैं।
अनुकूलता : Aisle डेटिंग ऍप एक ऐसे algorithms का इस्तेमाल करता हैं जो सामान रूचि , पसंद वाले लोगो को मैच करवाता हैं।
डेटिंग के लिए नए partners : इस डेटिंग ऍप की मदत से आप अपने सोशल circle से बाहर के लोगो के साथ डेटिंग कर सकते हो। इस से नए और बेहतर जीवनसाथी के मिलने का chance बढ़ जाता हैं।
साफ़ इरादे: Aisle dating app पर सभी users से पहले ही पूछ लिया जाता हैं की वो कैसे इंसान की तलाश में हैं . किस तरह ka relationship (long term – short term) चाहते हैं।
संचार के साधन: यह ऍप आपको विभिन्न प्रकार के tools प्रदान करता हैं जैसे कि messaging और वीडियो कॉल्स।
Aisle डेटिंग ऍप्स पर सच्चा प्यार पाने के लिए आपको धीरज रखना होगा और ईमानदार रहना होगा।
क्या Aisle एक अच्छा ऐप है?
- जिन लोगो को सच्चा प्यार चाहिए उनके लिए Aisle एक अच्छा ऐप है. जिन्हे बस casual dating ही नहीं बल्कि long term relationship भी चाहिए।
- इस ऍप में आपको user interface काफी सरल और सुखदायक दिखाई देगा।
- आपको यहाँ privacy and security मिल जाएंगी जिस से आपकी जानकारी सुरक्षित रहेंगी।
- इस ऍप में इस बात पर ध्यान दिया गया हैं कि Quantity नहीं Quality महत्वपूर्ण हैं।
निष्कर्ष : Aisle Dating App for Indians
दोस्तों, उम्मीद हैं की आपको Aisle indian dating app पर हमारा लेख होगा। अगर इस ऍप के इस्तेमाल में आपको किसी भी तरह की मुश्किल आ रही होंगी तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
तो दोस्तों, इस ऍप को अगर आप नियमित तरीके से उपयोग करोगे तो काफी ज़्यादा chances बढ़ जाते हैं कि आपको आपका सच्चा प्यार मिल जाये।
सवाल जवाब
क्या Aisle एक भारतीय डेटिंग app हैं?
जी हाँ। यह भारत में में बनाया हुआ और भारतीयों के लिए डेटिंग ऍप हैं।
बेस्ट डेटिंग एप कौन सा है?
अगर भारत की बात की जाये तो Aisle dating app सबसे बेस्ट डेटिंग ऍप हैं।
भारत में कितने प्रतिशत लोग डेटिंग ऐप्स का उपयोग करते हैं?
लगभग ३. ६ प्रतिशत
कौन से डेटिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं?
टिंडर
दुनिया में कितने डेटिंग ऐप्स हैं?
१६०० aisle dating app