Badoo Dating App कितना अच्छा है? Badoo App कैसे use करे? 

हेलो दोस्तों! मैं हूं खुशी और आज हम बात करेंगे Badoo Dating App के बारे में।  दोस्तों, आपको यह डेटिंग एप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। आज के इस लेख में हम जानेंगे की Badoo App कैसे use करे? Badoo Dating App को मोबाइल में कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं?  हम इस ऐप के रजिस्ट्रेशन और सेटअप करने के तरीके को भी सीखेंगे। 

इस ऐप को आप एंड्राइड और आईफोन दोनों पर चला सकते हो। Badoo Dating App का इस्तेमाल करके आप नए दोस्त बना सकते हो और उनसे वीडियो कॉल या चैटिंग करके बात कर सकते हो। Badoo Dating App बहुत ही लोकप्रिय एप है जिसे 90 से ज्यादा देश के लोग इस्तेमाल करते हैं। 

बालू डेटिंग एप को 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.8 हैं। 

Badoo Dating App डाउनलोड और इंस्टालेशन 

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर आना हैं और Badoo डेटिंग ऍप को सर्च करना हैं। 

उसके बाद आपको इस app को डाउनलोड कर लेना हैं। डाउनलोड हो जाने के बाद यह ऍप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा। 

रजिस्ट्रेशन और सेटअप और लॉगिन 

  • इनस्टॉल हो जाने के बाद एप्लीकेशन को खोले। 
  • आपको male या female में से एक gender सेलेक्ट करना हैं
  •  इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाएंगे। आप चाहे तो जीमेल से या फेसबुक से सीधा रजिस्टर कर सकते हो। यदि आपके पास कोई नया ईमेल id हो तो आप उसके द्वारा भी रजिस्टर कर सकते हो। इसके बाद आप Badoo ऍप में लॉगिन हो जाओगे। 
  • इसके बाद आपको ३ ऑप्शन दिखाए जाएंगे , जिसमे पूछा जाएगा की आप Badoo Dating App पर किस वजह से आये हो? आपको उनमे से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना हैं। 
  • अब आपको आपका जन्मदिन एंटर करना हैं। 
  • अगले स्टेप में आपको अपनी फोटो लगाने का ऑप्शन मिलेगा। आपको कम से काम ४ फोटो डालना हैं जिस से आपको ज़्यादा मैच मिल सकते हैं। 
  • अगले स्क्रीन में आपको आपकी लोकेशन शेयर करना होगा। आपको डिवाइस की लोकेशन अलाउ कर देना हैं। 
  • यहाँ पर आपका Badoo Dating App का सेटअप पूरा हो जाता हैं। 

Badoo Dating App के फीचर्स 

  • सेटअप हो जाने बाद आप “ Encounter “ सेक्शन में पहुँच जाओगे। अब आपको लोगो की प्रोफाइल दिखना शुरू हो जाएगी। आप यहाँ Filter अप्लाई कर सकते हो जिस से आपको आपके पसंद के मुताबिक ही प्रोफाइल्स दिखाई देगी। 
  • आप left swipe या right swipe फीचर का इस्तेमाल कर के किसी के साथ match हो सकते हो। अगर आप left swipe करते हो इसका मतलब आपको उस प्रोफाइल में रूचि नहीं हैं। अगर आप right swipe करते हो मतलब आप इस प्रोफाइल में इंटरेस्टेड हो।
  • आपको प्रोफाइल के निचे “ chat “का सेक्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करोगे तो आप चाट सेक्शन में पहुँच जाओगे जहाँ आप chat request accept करके लोगो से बातचीत शुरू कर सकते हो। 
  • बाजु में ही आपको “Nearby “ सेक्शन दिख जाएगा। यहाँ आपको आपके आसपास के लोगो की प्रोफाइल दिख जाएंगी और वो आपसे कितने Kilometer दूर हैं यह भी दिख जाएगा। 
  • यहाँ आपको “Moods“ का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपने मूड के हिसाब से कोई एक Mood चुन सकते हो। 
  •  अगला feature हैं “Likes“ का. यहाँ आपको वो सारी प्रोफाइल्स दिखाई देगी जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को Like किया हैं। 
  • अगर आपका प्रोफाइल किसी से “Match“ हो जाता हैं तो आप उसके साथ बातचीत कर सकते हो। आप उनको “ Quick Hello“ भेज सकते हो। आप उनके प्रोफाइल को Like भी कर सकते हो। 

प्रोफाइल वेरिफिकेशन 

Badoo App कैसे use करे ?

प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा। अब “ Verify your profile” को चुनिए।  आपको एक फोटो दिखाई देगी। आपको उस Pose को कॉपी करना हैं। और अपनी सेल्फी फोटो लेनी हैं और भेज देनी हैं। अगर Pose मैच हो जाती हैं तो आपका प्रोफाइल वेरीफाई हो जाएंगे। 

वेरिफिकेशन की सेटिंग्स 

आप यहाँ पर अपने मैसेज को लिमिट कर सकते हो। मतलब आप कंट्रोल कर सकते हो की आपको कितने मेसेजेस आएंगे। आप अपनी वेरिफिकेशन डिटेल्स को अन्य यूजर से छुपा सकते हो या उन्हें दिखा सकते हो। 

इनविजिबल मोड 

प्रोफाइल में आपको “ Turn on invisible mode”  दिखाई देगा। उसको सेलेक्ट करे।  उसके बाद आपको “ Go Invisible” ऑप्शन दिखाई  देगा। इसको सेलेक्ट करेंगे तो आप इनविजिबल मोड में आजाओगे। 

इनविजिबल मोड की सेटिंग्स 

आपको  Invisible Mode की सेटिंग में ३ सेटिंग देखने को मिलेगी जैसे की “Hide when you are online” इत्यादि। 

मैनेज योर प्राइवेसी 

प्रोफाइल में आपको “ Manage your privacy ” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे चुने। अब आपको “ Update your setting “ सेलेक्ट करना हैं। अब आपको कई सारे प्राइवेसी के ऑप्शन दिखाई देगा। इन ऑप्शन्स को आप ON या OFF कर सकते हो। 

प्राइवेसी की  सेटिंग्स 

आप Privacy setting में काफी सारी सेटिंग को ON या OFF कर सकते हो। जैसे कि Face or Fingerprint login, Show location इत्यादि। 

नोटिफिकेशन्स 

आप अपने प्रोफाइल्स के लिए नोटिफिकेशन (notifications) सेट कर सकते हो। जैसे की आप Messages , Matches, Liked You इत्यादि की नोटिफिकेशन आप सेट कर सकते हो।

Who can message you?

सेटिंग में जाकर आप कंट्रोल कर सकते हो की आपको कौन मैसेज कर सकता हैं और कौन नहीं ?

Want to show when you are online?

अगर आप चाहते हो की यूजर को पता चले की आप कब ऑनलाइन आये हो तो आप सेटिंग में YES सेलेक्ट कर सकते हो, वरना आप NO सेलेक्ट करे। 

Badoo प्रीमियम और Badoo प्रीमियम प्लस 

आप अपने अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हो। अगर आप Badoo प्रीमियम प्लान लेते हो तो आप १३ गुना ज़्यादा मैचेस पा सकते हो। अगर आप बाड़ू प्रीमियम प्लस लेते हो तो आपको काफी सारे बेनिफिट्स मिलेंगे।

Badoo प्रीमियम प्लस आपको १,१२५ रुपये में मिल जाएगा। 

Your  Activity 

चाट सेक्शन में आपको top right कार्नर में Activity चेक करने का option मिल जाएगा। 

बदू ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Badoo एक social networking app है जिसका इस्तेमाल आप मुख्य रूप से डेटिंग और नए दोस्त बनाने के लिए कर सकते हैं। यह यूजर को प्रोफ़ाइल बनाने, फ़ोटो अपलोड करने और लोकेशन और interest के आधार पर अन्य users से जुड़ने का feature देता है। 

यह ऐप मैसेजिंग, वीडियो कॉल और मैच ढूंढने के लिए प्रोफाइल के माध्यम से स्वाइप करने की सुविधा भी देता है। 

Badoo app का इस्तेमाल करके आप अपने रोमांटिक और social relationship को मजबूत बना सकते हो। यहाँ लोग आसानी से ऑनलाइन वीडियो कालिंग और chatting कर सकते हैं।

क्या बदू डेटिंग फ्री है?

बदू फ्री और premium दोनों तरह के प्लान प्रदान करता हैं। यहाँ पर users अपना प्रोफाइल बना सकते हैं. फ्री में message भेज सकते हैं।

अगर आप extra फीचर इस्तेमाल करना चाहते हो तो premium subscription ले सकते हो।

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आप यह देख सकते हो कि किस किसने आपकी प्रोफाइल देखी हैं। इसके अलावा आप invisible तरीके से किसी की भी प्रोफाइल देख सकते हो। .

निष्कर्ष : Badoo App कैसे use करे?

दोस्तों, आशा करती हूँ की आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके बाड़ू ऍप से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। 

सवाल जवाब 

क्या Badoo ऍप फ्री हैं ?

Badoo एक Freemium ऍप हैं। इसमें बेसिक फीचर तो फ्री हैं लेकिन प्रीमियम प्लस फीचर पेड हैं। 

क्या Badoo डेटिंग ऍप को भारत में इस्तेमाल करना सही हैं ?

जी है, इस डेटिंग ऍप की मदत से आप भारत में नए लोगो से बातचीत कर सकते हो और उनके साथ डेटिंग कर सकते हो। 

Badoo ऍप पर पुरुष और महिलाओ का अनुपात कितना हैं?

Badoo ऍप पर पुरुष और महिलाओ का अनुपात ६० : ४० हैं 

क्या Badoo पर Banned हो सकते हैं?

अगर आपने Community Guidelines को violate किया होगा तो आप Badoo ऍप पर ban हो सकते हो। 

Leave a Comment