जानिए किन वजहों से होता हैं ब्रेकअप | Break Up Motivation In Hindi

दोस्तो, रिलेशनशिप में एक समय ऐसा आ जाता है जहां छोटी छोटी चीजों को लेकर Break Up हो जाता है। किन बातों की वजह से break up होता हैं ?

आज मैं आपको कुछ बातें बताने वाला हूं। अगर आपके साथ भी ये सारी चीजें हो रही है तो हो सकता है कि future में आपका भी break up हो जाए। 

दोस्तों, सबसे पहली बात है सबसे पहली चीज है आप जितना effort लगा रहे हो अपने रिलेशनशिप में आगे वाला इंसान यानी आपका बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड उतनी कोशिश नहीं कर रहा हैं। ये भी हो सकता है आगे वाला इंसान बेवजह आपसे लड़ाई कर रहा है। 

बिना किसी वजह के, बिना किसी कारण के या फिर छोटी छोटी बातों को लेकर irritate हो रहा है या फिर बेमतलब fight कर रहा है।

ये सारी चीजें अगर आपके साथ हो रही है अगर आप रिलेशनशिप में काफी ज्यादा effort लगा रहे हो लेकिन आगे वाला इंसान effort नही लगा रहा है तो हो सकता है कि इस वजह से आपका भविष्य में ब्रेक up हो जाए।

रिलेशनशिप पहले कमजोर होता है फिर एक समय ऐसा आता है कि Break Up हो जाता है।

कभी भी अपने Ex के बारे में बात मत करो। बहुत बार ऐसा होता है कि आगे वाला इंसान या फिर आप खुद अपने प्यार को अपने Ex के बारे में बताते हो, अपने past के बारे में बताते हो, काफी सारी चीजें बताते हो। तो इस वजह से आपका रिलेशनशिप कमजोर होता है। 

आप एक बार में ही ये सारी चीजें उन्हें बता दो। हर बार बार बार एक्स का टॉपिक निकालने से आपका रिलेशन कमजोर होते रहेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। अगर आगे वाला इंसान बार बार अपने एक्स के बारे में बात कर रहा है, बार बार एक्स से जुडी बात कर रहा है, अपने पास्ट के बारे में बात कर रहा है या फिर आगे वाला इंसान अपने एक्स से बात कर रहा है तो इस वजह से आपका break up हो सकता है। 

इसलिए आप इस बात का खुद भी ख्याल रखना कि आप अपने एक्स के contact में मत रहना क्योंकि इस वजह से आपका प्रेजेंट का रिलेशनशिप कमजोर हो सकता है और धीरे धीरे वो इतना कमजोर हो सकता है कि उस वजह से शायद आपका break up भी हो जाए। 

तीसरी बात काफी ज्यादा जरूरी है अपने प्यार के साथ साथ उनकी फैमिली की भी respect करो। अगर आप अपने प्यार की काफी ज्यादा respect कर रहे यानी आप अपनी गर्लफ्रेंड की काफी ज्यादा respect कर रहे हो, अपने बॉयफ्रेंड की काफी ज्यादा respect कर रहे हो, लेकिन अगर आप उनके फैमिली के बारे में उल्टा सीधा बोल रहे हो तो इस वजह से आपका रिलेशन कमजोर हो सकता है। 

आगे वाला इंसान या फिर कोई भी इंसान अपनी फैमिली के बारे में गलत सुनना पसंद नहीं करता। लेकिन उनके माइंड में यह बात हमेशा होगी कि मेरा बॉयफ्रेंड या फिर मेरी गर्लफ्रेंड मेरी फैमिली की respect नहीं करता। मेरी फैमिली की वैल्यू नही करता। 

इसीलिए आपको अपने प्यार के साथ साथ उनकी फैमिली की भी इज़्ज़त है। तभी जाकर आपका रिलेशनशिप मजबूत होगा। अगर आप उनकी फैमिली की इज़्ज़त नहीं कर रहे हो तो यह एक वजह से भी आपका breakup हो सकता है।

जाने दो जिसे जाना है | Relationship Break up

किसी से जबरदस्ती प्यार मत करो। अगर आगे वाले इंसान को आपसे प्यार नहीं है। अगर आगे वाले इंसान को आपमें इंटरेस्ट नहीं है तो उसे अपने जिंदगी से जाने दो। आज मैं आपको कुछ बातें बताने वाला हूं। 

अगर कोई इंसान आपसे प्यार नहीं करता है अगर उस इंसान को आपके लाइफ में रूचि नहीं है, आपमें इंटरेस्ट नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें जबरदस्ती रोककर रख रहे हो, उनसे प्यार की भीख मांग रहे हो कि मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। तुम भी मुझसे प्यार करो। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी का एक हिस्सा नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी मानता हूं। तुम भी मुझे अपनी जिंदगी मानो। 

अगर आप उस इंसान से मांग रहे हो ना, तो यह बात जरूरी है। यह बात होगी कि वह इंसान आपको आने वाले दिनों में छोड़कर चले जाएगा। फिर आप प्यार को ही बदनाम करोगे। उस इंसान को ही बदनाम करोगे। जब उस इंसान को आप में रूचि ही नहीं है। 

यह बात आपको अच्छे से समझ में आ रही है कि वह इंसान आपसे प्यार नहीं करता है तो यह बात साफ़ करो और उस इंसान को आपके जीवन से जाने दो या फिर आपका दोस्त या फिर जितने भी लोग जो आपके लाइफ में नहीं रहना चाहते।

लेकिन आप जबरदस्ती उनसे पहचान बना रहे हो, जबरदस्ती उन्हें अपनी जिंदगी में रोक कर रख रहे हो तो यह चीज बहुत ज्यादा गलत है जो आपके लाइफ से जाना चाहता है जाने दो

जब तक आपके लाइफ से unwanted लोग नहीं जायेगे तब तक आपके लाइफ में deserving लोग नही आएंगे। इस चीज को अपने दिमाग में बैठा लो जो आपके जिंदगी से जाना चाहता है

उसे जाने दो क्योंकि अगर आप किसी को जबरदस्ती रोक कर रख रहे हो ना तो वह इंसान आपसे जिंदगी में कभी प्यार नहीं कर सकता है।

अगर आप उनसे प्यार की भीख मांग रहे हो ना तो वह आपको भीख में कभी प्यार नही दे सकता। आपको वहां से सिर्फ हमदर्दी मिलेगी। 

अगर आप उन्हें रोक कर रख रहे हो, उन्हें इस बात का एहसास दिला रहे हो कि आप उस इंसान से बहुत ज्यादा प्यार करते हो। अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर वह इंसान आपसे प्यार नहीं करता लेकिन आप जबरदस्ती उन्हें प्यार करने के लिए बोल रहे हो तो यह प्यार नहीं होता। यहां से बाद में फाइट्स होगी, misunderstanding होंगी और आपकी जिंदगी ख़राब हो जाएंगी। 

आपकी लाइफ में प्रॉब्लम्स आएंगी। इसीलिए आप खुद के हाथ से खुद के लिए कुआ खोदकर मत रखो। आप खुद के हाथों से खुद के लिए कुआं खोद रहे हो।

कुछ साल बाद आपको उस कुए में जाना है। ऐसा मत करो। अगर कोई आपकी जिंदगी से जाना चाहता है, उसे जाने दो। 

अनवांटेड लोग आपकी लाइफ में है तो उन्हें निकाल फेंको। जब तक अनवांटेड लोग नही जायेगे डिजर्विंग लोग नही आएंगे। इसीलिए आप कोशिश करो कि आपके लाइफ में अच्छे लोग रहें। अगर आपके पास अभी प्यार नहीं है कोई बात नहीं। लेकिन ऐसा प्यार का कोई मतलब नहीं है। ऐसे प्यार का कोई मतलब नहीं है जो आपसे प्यार ही नहीं करता है। नाम के लिए गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड होना ये सिर्फ सुनने के लिए अच्छा लगता है कि यार मेरी गर्लफ्रेंड है, मेरा ब्वॉयफ्रेंड है।

ये चीजें सिर्फ सुनने के लिए अच्छी लगती है। असलियत में अच्छी नहीं लगती। अगर वो इंसान आपसे प्यार नहीं करता है। अगर वो आपसे प्यार करता है ना तो फिर आपकी जिंदगी में खुशिया रहेगी। लेकिन अगर आप उन्हें जबरदस्ती बोलो कि मुझसे प्यार कर लो तो आपके लाइफ में ख़ुशी छोड़ो, आपकी जिंदगी पूरी ख़राब हो जाएंगी। 

वो इंसान आपको छोड़कर चले जाएगा और आप फिर बन जाओगे देवदास और प्यार को करोगे बदनाम। उस इंसान को कहोगे? धोखेबाज बेवफा नहीं, अगर वह इंसान आपसे प्यार नहीं करता है।

अगर आपने अगर आप उन्हें प्रपोज कर दे और वो प्रपोज एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं कोई बात नहीं उन्हें जानें तो अपनी जिंदगी से किसी को जबरदस्ती रोककर मत रखो। 

चाहे आपको इंसान से कितना भी प्यार क्यों ना हो क्योंकि आप जबरदस्ती रोककर रख रहे हो ना, तो इस वजह से आपको आने वाले दिनों में सिर्फ और सिर्फ बर्बादी देखने को मिलेगी।

याद रखना कोई इंसान आपको clear rejection दे रहा है तो ठीक एक्सेप्ट करो की वो इंसान आपसे प्यार नहीं करता है। जबरदस्ती उन्हें ये मत बोलो कि तुम भी मुझसे प्यार करो । जिन्दगी को आसान बनाये, बेवजह न उलझाए।

किसी इंसान को कैसे भूले | Break up Motivation

जब भी कोई इंसान यानि आपकी गर्लफ्रेंड, आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको छोड़कर चले जाता है उस समय आपको क्या करना चाहिए? move on करने के लिए आज मैं आपको कुछ बातें बताने वाला हूं जो आपको करनी चाहिए और कुछ ऐसी भी बातें बताने वाला हु जो आपको नहीं करनी चाहिए। 

जब भी कोई इंसान हमें छोड़कर चले जाता है जब भी हमारा break up होता है तो वह टाइम होता है move on करने का। अपने जिंदगी में आगे बढ़ने का। लेकिन break up के बाद आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन होते हैं। एक तो खुद को पूरी तरह बर्बाद कर दो उस इंसान की याद में या फिर खुद को संभाल कर आगे बढ़ो। 

मुझे पता है कि यह कहना बहुत ज्यादा आसान है कि खुद को संभाल कर आप अपने जिंदगी में आगे बढ़ो, लेकिन यह काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। जब हमारा break up होता है तो आज मैं आपको सबसे पहली चीज यही बताऊंगा कि sad songs सुनना बंद करो। 

जब भी हम sad songs सुनते हैं ना, तब हमें उस इंसान की याद आती ही आती है और जितनी उसकी याद आती है यानी जितनी उस इंसान की याद आती है, हमें उतना ही ज्यादा दर्द होता है। 

हमें सारी पुरानी बातें और ज्यादा याद आने लगती है। पुरानी सारी बातें फिर से ताजा हो जाती है और इस चीज की वजह से आपको और ज्यादा दर्द होता है। दूसरी चीज उनके photos को डिलीट करो या डिलीट नहीं कर सकते तो उन फोटोस को बार बार देखना बंद करो। 

मुझे पता है कि हम काफी बार ट्राय करते एक्स के photos को delete करने के लेकिन हम उस फोटोस को डिलीट नहीं कर पाते। लेकिन आप खुद पर इतना कंट्रोल करो की उन फोटोस को बार बार जाकर मत देखो। 

अगर आप उन फोटोस को बार बार जाकर देख रहे हो तो इससे आपको उस इंसान की ओर ज्यादा याद आएगी और फिर जब भी याद आएगी दर्द होगा ही होगा। move on करना फिर आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा

याद रखना उस इंसान को भूलकर आगे बढ़ना या आपके हाथ में अगर आप चाहो तो उन्हें बार बार याद करो या फिर उनको भूलने की छोटी छोटी कोशिश करो। 

अगली बात दोस्तों के साथ time spend करो। जब भी आप दोस्तों के साथ time spend करते हो तब आपके वह happy moments होते है।

आप खुद को जितना ज्यादा बिजी रखोगे, जितना ज्यादा नए लोगों से बात करोगे, जितना ज्यादा दोस्तों के साथ समय बिताओगे , जितना अपने काम में व्यस्त रहोगे उतनी ही आपको उस इंसान की कम याद आएगी और धीरे धीरे याद आनी कम हो जाएगी। 

मुझे पता है उस इंसान को पूरी तरह भूलना बहुत ज्यादा मुश्किल है लेकिन हम छोटी छोटी कोशिश करके उस इंसान को भूल सकते है।

आखिरी बात मैं जो बताने वाला हूं वह बेहद ज्यादा जरूरी है। आपको अगर आगे वाली इंसान की बहुत ज्यादा याद आती है आप दिनभर उस इंसान के बारे में ही सोचते रहते हो तो यह बात बिल्कुल भी मत करना। 

अगर आप रात में कोई काम नहीं करते हो, सिर्फ व्हॉट्सएप पर ऑनलाइन रहते हो या फिर यूटयूब पर वीडियो देखते हो या सिर्फ अपना टाइम पास करते हो तो रात में जल्दी सोने की आदत डालो। 

क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि उस इंसान की सबसे ज्यादा याद हमें रात के वक्त ही आती है। तो आप भी इस बात का थोड़ा ख्याल रखो।

अगर आपको भी उस इंसान की बहुत ज्यादा याद आती है रात में तो आप जल्दी सोना शुरू करो। आप धीरे धीरे कुछ आदते बनाओ जिस वजह से आपको उस इंसान की याद थोड़ी कम आएगी और आप पहले से थोड़ा ज्यादा अच्छा फील करोगे।

ब्रेकअप के बाद उस इंसान से दोस्ती सही या गलत ? Friendship After break Up

break up के बाद, उस इंसान से कॉन्टैक्ट रखना सही है या फिर गलत है। Break up चाहे किसी भी रीजन से हो सकता है अगर आप दोनों अलग होना चाहते हो या फिर किसी भी वजह से आपका break up हुआ है, तब क्या आपको उस इंसान के साथ contact रखना चाहिए या फिर नहीं रखना चाहिए। यहां पर काफी सारी चीजे हो सकती है। 

अगर आप उस इंसान के साथ कांटैक्ट करोगे, contact में रहोगे तो प्रॉब्लम ओर ज्यादा बढ़ सकती है या फिर प्रॉब्लम्स ओर ज्यादा कम हो सकती है।

सबसे पहले हम एक चीज को समझते है कि यहां पर दो cases हो सकते हैं। अगर आपका break up हो चुका है वह चाहे किसी भी वजह से हो। 

अगर आप उस इंसान के साथ दोस्ती करना चाहते हो। यानी अब आप उस इंसान के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते बल्कि दोस्त बनकर उस इंसान के साथ रहना चाहते हो।
लेकिन वह इंसान आपके साथ दोस्त नहीं रहना चाहता या फिर आपके साथ रहना ही नहीं चाहता।
तो ऐसे केस में आपको उस इंसान के साथ कांटैक्ट नहीं करना चाहिए या फिर आप उनके साथ कोई कांटैक्ट नहीं रखना चाहते और वह आपको जबरदस्ती कर रहे है कि हम दोस्त बनकर रहे। यानी आपका break up हो चुका है और अब आप इन चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हो। 

लेकिन वह इंसान आपको फोर्स कर रहा है कि हम दोस्त बनकर रहें या फिर हम दोस्त बनकर रह सकते है। तो ऐसे केस में अगर, आपको उस इंसान के साथ दोस्ती नहीं रखनी है, लेकिन उनके कहने पर आप दोस्ती रखने की सोच रहे हो तो यह गलती मत करो। 

एक दूसरे की प्रॉब्लम्स एक दूसरे के साथ शेयर करें। एक दूसरे से बात करें, लेकिन एज ऑफ फ्रेंड। अगर आप दोनों चाहते हो कि हम फ्रेंड रह सकते हैं, तब आप रह सकते हो। कोई प्रॉब्लम नहीं है। क्योंकि इसमें आप दोनों चाहते हो कि हम फ्रेंड एक दूसरे के साथ रहें। 

अगर दोनों में से कोई एक चाहता है और एक नहीं चाहता है तो आपको फ्रेंड नहीं रहना चाहिए। आपको दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। आपको उस इंसान के साथ कांटैक्ट नहीं रखना चाहिए। लेकिन अगर आप दोनों चाहते हो कि हम दोस्त बनकर रहे, हमारे बीच में दोस्ती बनी रहे तब आप continue कर सकते हो। 

लेकिन मैं आपको इसमें और एक बात बताना चाहूंगा कि आपका break up हो चुका है और आप उस इंसान के साथ दोस्ती रखना चाहते हो तो इसमें क्या होगा।

अगर उस इंसान को किसी ओर से प्यार होने लगे या फिर वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में आना चाहे तो आपको काफी ज्यादा बुरा फील होगा। अगर आप किसी और के साथ रिलेशनशिप में आना चाहो तो उस इंसान को काफी ज्यादा बुरा फील होगा। 

 जब तक आप उस इंसान के साथ हो तब तक आपको काफी ज्यादा प्रॉब्लम्स हो सकती है। नए लोगों को एक्सेप्ट करने में यानी आप फिर नए लोगों को अपने लाइफ में अवॉइड करने लगोगे और ये एक बड़ी गलती हो सकती है। 

अगर आपका उस इंसान के साथ break up हो चुका है और अगर आप उस इंसान के साथ दोस्ती रख रहे हो, कॉन्टैक्ट रख रहे हो और फिर जब भी आपको किसी ओर से लाइक रिलेशनशिप में आना है आपको किसी और के साथ तब आपको काफी ज्यादा प्रॉब्लम्स हो सकती है। 

तो इसीलिए आप इस बात को समझो कि इस दोस्ती के वजह से आपके लाइफ में प्रॉब्लम्स ना आए। अगर आपकी लाइफ में इस दोस्ती की वजह से प्रॉब्लम्स नहीं आने वाली या फिर आप १०० प्रतिशत sure हो कि अगर आप उस इंसान के साथ दोस्ती रखते हो और इस वजह से आपके जीवन में प्रॉब्लम्स नहीं आएगी तो आप उनके साथ दोस्ती रखो।

आपके लाइफ में मुश्किलें बढ़ जाएंगी। आपके जीवन में प्रॉब्लम्स आएंगी। इसीलिए खुद 100 परसेंट sure हो जाओ की यार नहीं मुझे उस इंसान के साथ दोस्ती नहीं रखनी है। मुझे उस इंसान के साथ contact नहीं रखना है। 

या फिर अगर आपको लगता है कि इस वजह से मेरे लाइफ में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी तो आप उनके साथ कांटैक्ट रख सकते हो। उनके साथ फ्रेंड रहकर बात कर सकते हो।

बस अब इस बार लिमिट में रहना फिर से रिलेशनशिप में आने के बारे में मत सोचना क्योंकि इससे और ज्यादा प्रॉब्लम्स बढ़ सकती है इसलिए चीजों को समझों। 

कोई आपसे ब्रेकअप क्यों करता है?

दो लोगो के बीच ब्रेकअप होने के कारण निम्नलिखित हैं।

ब्रेकअप होने के कारणजानकारी
सोच और नेचर में फर्क का होना कभी कभी ऐसा होता हैं की दोनों पार्टनर्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं।  उनकी सोच और नेचर एकदूसरे से नहीं मिल पाता। 
बेवजह गुस्सा करना काफी बार देखा गया हैं की लोग अपने ऑफिस के काम का गुस्सा अपने घर परिवार पर निकाल देता हैं। अगर ये बार बार होता हैं तो रिश्ता कभी न कभी टूट जाता हैं। 
एक दूसरे की इज्जत न करनादोस्तों जिस से प्यार होता हैं , उसकी इज़्ज़त भी अक्सर की जाती हैं। अगर आपको कोई प्यार करता हैं तो वह निःसंकोच आपकी इज़्ज़त करेगा। अगर आप उनकी इज़्ज़त नहीं करते हैं तो ब्रेकअप हो सकता हैं। 
जिम्मेदारियों से पीछे हट जाना अगर आप और आपका पार्टनर एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हो तो आपको घर की ज़िम्मेदारियाँ बाँट  लेना चाहिए।  इस से आप दोनों का समय बचेगा और कोई झगड़ा भी नहीं होगा। 
​दोनों के बीच कम्यूनिकेशन कम होनाअगर आप अपने दिल की बाते अपने पार्टनर से शेयर नहीं कर रहे  और अपने सुख – दुःख को खुलकर बता नहीं रहे हो तो इस से दोनों के बीच दूरिया बढ़ने लगेगी और अंत में ब्रेकअप हो जाएगा। 
​बात-बात पर ताने मारनारोज़ाना पार्टनर की कोई न कोई गलतिया ढूँढना और उस पर उनको ताना मारना आपके रिलेशनशिप में ज़हर का काम करेगा। आगे चलकर एक दिन यह आपके रिलेशनशिप को ख़त्म कर देगा। 
​बीती हुई पुराने बातें दोहरानाहर इंसान कभी न कभी रिलेशनशिप में गलतिया हो जाती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं के आपको उन बातो को बार बार याद दिलवाना हैं और उसे निचा दिखाना हैं। इस से सम्बन्ध ख़राब हो जाएंगे और ब्रेकअप  हो जाएगा। 
​एक्स के बारे में बात करनाअगर आप अपने एक्स की बाते और उसकी क्वालिटी अपने करंट पार्टनर को गिनवाते रहेंगे तो उसे गुस्सा तो आएगा ही। इस से परेशान होकर वो ब्रेकअप ज़रूर कर कर लेगा। 
​चीटिंग या बेवफाईकिसी का भरोसा तोड़कर अपने रिलेशनशिप से बाहर जाकर अन्य व्यक्ति से सम्बन्ध बना लेना चीटिंग होती हैं। इस अवस्था में ब्रेकअप होना निश्चित ही हैं। 

निष्कर्ष

अगर किसी valid वजह से break up हुआ है। उस इंसान ने आपको चीट किया। फिर आपने उस इंसान को cheat किया या जो भी आपके बीच में हुआ है तो उसी को ध्यान में लेकर फैसला लो कि आपको उस इंसान के साथ दोस्ती रखनी है या फिर नहीं रखनी है।

दोस्तों , अगर आपके इस लेख “किन वजहों से होता हैं ब्रेकअप” से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। आपके सवालो के जवाब आपको तुरंत मिल जाएंगे।

सवाल जवाब

ब्रेकअप होने का कारण क्या है?

जब दोनों पार्टनर्स में से कोई एक धोका देने लगता हैं तो ब्रेकअप होना निश्चित है।

क्या ब्रेकअप फायदेमंद है?

अगर एक रिलेशनशिप काफी लम्बे समय से चला आ रहा हैं तो कुछ दिनों का छोटा ब्रेक लिया जा सकता है।

जब प्यार में दिल टूट जाए तो क्या करें?

जब प्यार में दिल टूट जाये तो परेशान नहीं होना हैं। आपको उनसे सारे कॉन्टेक्ट्स समाप्त कर देना हैं। अपने काम या पढाई पर ध्यान देना हैं। नए दोस्त बनाना हैं। अन्य रिलेशनशिप के लिए तैयार रहना हैं।

Leave a Comment