लड़की को बर्थडे पर विश कैसे करें? हम अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को या पत्नी को अलग तरीके से बर्थडे विश करना चाहते हैं। लेकिन कुछ अलग नहीं सोच पाते हैं , इसलिए आज हम आपको Heart Touching Birthday Wishes For Girlfriend का नया तरीका बतायेगें।
Warm Greeting से शुरुवात करे
अपने जन्मदिन के मैसेज को एकदम आराम से और एक खुशनुमा भाव के साथ शुरू करें जैसे हैप्पी बर्थ डे या फिर जन्मदिन मुबारक हो। इन शब्दों को पूरे दिल से फीलिंग्स के साथ कहकर शुरुआत कर सकते हैं।
उनका नाम लिखे या कहिये
यह बहुत ही खास साइकोलॉजिकल तरीका होता हैं। जब भी उनको मैसेज करे याआमने सामने हो तो कहिए कि हैप्पी बर्थ डे।
मान लो कि उनका प्रिया नाम है तो “हैप्पी बर्थ डे प्रिया” कहे। नाम का बहुत ही सीधा असर होता है। उनका ध्यान पूरी तरह आपके तरफ चला जाता हैं। अपना नाम सुनकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है। इससे वो फील करेंगे कि आप उसे पर्सनली मैसेज कर रहे हैं।
अपनी Feelings को Express करे
अपने मैसेज में अपनी सारी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करे। आप उसके लिए क्या फील करते वो जाताना हैं। साथ में ये कहना कि वो आपकी जिंदगी में आए तो कितना अच्छा लग रहा हैं। ये सब कुछ बताइए।
मैसेज में यह बताने से क्या होगा वो आपसे कनेक्ट कर पाएंगे। उनको लगेगा कि अपने कुछ अलग तरीके से विश किया हैं।
अब उनका जन्मदिन हैं तो उनको 20-25 लोग या उससे भी ज्यादा बर्थडे विश तो करेंगे ही लेकिन आपका मैसेज कुछ अलग होगा और वो भी इंटरनेट से कॉपी नहीं होगा। आपने खुद से अपनी फीलिंग्स शेयर की है तो ये बहुत ही खास चीज रहेगी।
अपने मैसेज को दिल से लिखे
जैसे कि you mean the world to me. I will be lucky to have you। ऐसे और भी बाते हो सकती है जो आप उनके लिए फील करते हैं।
Personal टच दीजिये
अपने बात को, अपने मैसेज को एक पर्सनल टच दीजिए। जैसे कोई स्पेशल मेमरी शेयर करे। किस तरह से मिले थे या फिर किसी जगह पर साथ में घूमने गए थे तो वहां पर क्या हुआ था? उन सब यादो को अपने मैसेज में बताये?
एक Sweet Message के साथ मैसेज समाप्त करे
एक स्वीट मैसेज के साथ उस मेसेज को ख़त्म करे । Have a wonderful day or enjoy your day, ये तो हर कोई कहता हैं यह आम चीज हैं। उसके साथ कुछ अलग कहिए कि “आज का दिन आप ऐसा कुछ करिए जो आप पूरे साल नहीं करते हो ”या“ इतनी मदद लोगों की कीजिए कि पूरे साल में आपने कभी ना की हो“।
इस तरह की कुछ चीजें जो सीधा भावनाओ को जोड़ दें वह चीज के साथ अपना मेसेज समाप्त करिए। यह बहुत ही बढ़िया और आकर्षक लगेगा।
Best Birthday Wishes For Girlfriend करने का तरीका
एडवांस में विश ना करे
जितना महत्त्वपूर्ण यह जानना है कि क्या करना चाहिए उतना ही महत्त्वपूर्ण यह भी जानना है कि क्या नहीं करना चाहिए।
तो आपको जो नहीं करना है वह यह है एडवांस में विश ना करे । अगर आप चाहते हैं अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना और उसके बर्थडे को स्पेशल बनाना तो आप को कभी भी बर्थडे एडवांस में विश नहीं करना चाहिए।
ऐसा नहीं है कि एक हफ्ता पहले एक महीना पहले ही आप विश कर दो। इसका बहुत नुकसान आपको हो सकता है। यहाँ मुश्किल यह है कि जब हम एडवांस में विश कर देते हैं तो हमारे पार्टनर के अंदर कोई एक्साइटमेंट नहीं बचेंगी ना कोई सरप्राइजिंग रहेगा।
वैसे भी एडवांस में विश वह लोग करते हैं जिनका कुछ अता-पता नहीं होता है कि वह उस दिन होंगे कि नहीं होंगे। तो आपको एडवांस में जन्मदिन की बधाई नहीं देनी चाहिए।
क्या करना चाहिए ?
बात करते हैं कि हमें क्या करना है? मैं आपको सबसे पहले यह करना है जिससे आपके पार्टनर का बर्थडे कल है तो आपको आज रात में उठना है। लगभग 11:55 पर उठ जाइए और 12:00 बजे रात में कॉल लगा दीजिए अपने पार्टनर के पास और उनको विश करिए। हैप्पी बर्थडे बोलिए।
यहां पर एक बात ध्यान दीजिए मैंने अलार्म लगाने के लिए अलग से यहां पर आपको force कर रहा हूं कि अलार्म लगाकर रखिए। अगर 11:55 आप alarm लगाते हैं बहोत ज़्यादा चांस हैं की आप उठ ही जाओगे।
अगर आप किसी दोस्त या भाई को कहते हैं की “मुझे उठा देना” तब आपके उठने के चांस काम हो जाएंगे।
हो सकता है कि आप आपसे चूक हो जाए या जगाने वाले से चूक हो जाए और आपकी आंख लग जाए, नींद आ जाए।
ऐसा ना हो की आप सुबह उठे और उस पल को मिस कर दे । ऐसे में आपके लिए यह बहुत बड़ी दिक्कत होगी। फिर आप बहुत ज्यादा बुरा फील करोगे। यह एक साल बाद दिन आता है। तो इसलिए आपको रात में ही उठना है और कॉल लगाना है। हमें अपने पार्टनर को “हैपी बर्थडे” रात में ही कहना हैं।
जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, जो कॉल नहीं कर सकते हैं या फिर जिनको बोला गया है कि कॉल मत करना वह लोग मैसेज कर सकते हैं।
इस तरीके से एक्साइटमेंट धीरे धीरे बढ़ता जाता है और जब अचानक से हम उस सही पल में विश कर देते हैं तो पार्टनर थोड़ा चौंक जाएगा , surprised महसूस करेगा और उसको बहुत अच्छा फील भी होगा।
कौनसा गिफ्ट देना चाहिए ?
सबसे बड़ी समस्या तो यहीं पर होती है कि हम गिफ्ट क्या चुनें, कैसे चुनें, किस तरीके से हम उस दिन को ज्यादा यादगार बनाएं।
हम गिफ्ट की बात करते हैं तो गिफ्ट में सिर्फ एक चीज नहीं है पर तीन चीजें हैं। इन तीन को आपको करना पड़ेगा।
खुद उपलब्ध रहे
पहला काम क्या आपको करना है कि आप खुद की उपस्थिति वहां पर दर्ज कराओ। आप फर्क नहीं पड़ता। 100 किलोमीटर दूर हो या 500 किलोमीटर दूर फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हो तो और आपको उसे स्पेशल फील कराना है तो आप खुद वहां पर जाओ। इससे अच्छा और कोई गिफ्ट क्या हो सकता है?
यादगार गिफ्ट दें
अगला काम है कि गिफ्ट क्या दे? अपने पार्टनर के लिए क्या महंगी कार ले? या फिर रिंग ले? गिफ्ट यहां पर देखिए आप चाहे ₹5 की गिफ्ट दो या फिर ₹500000 का, सब कुछ इसमें कवर हो जाएगा। बस ध्यान रखना है कि गिफ्ट यादगार हो।
आपको ऐसा गिफ्ट देखना हैं जो उन्होंने कभी इस्तेमाल किया ना हो। जैसे कि आपका पार्टनर iphone इस्तेमाल करता हैं तो आपको उसको iphone नहीं बल्कि कुछ और जैसे गोल्डन नेकलेस दे सकते हो।
अगर आपका पार्टनर android फ़ोन इस्तेमाल इस्तेमाल करता हैं तो आप उसे iphone गिफ्ट कर सकते हो।
यह गिफ्ट उसको हमेशा याद रहेगा। इस उदाहरण से आपको समझ गया होगा कि क्या देना हैं?
गुलाब का फूल और चॉकलेट भी दें
अब यहां पर कुछ लोगों को लगेगा कि अच्छा एक गिफ्ट पैक कर लिया तो फिर फूल का गुलदस्ता क्यों ? इसके बिना कोई भी गिफ्ट अधूरा माना जाता है। आपको एक फूल का गुलदस्ता या छोटा सा एक गुलाब का फूल देना हैं।
फिर उसके बाद चॉकलेट तो बहुत जरूरी है। ऐसे मौकों पर चॉकलेट देने से आपके गिफ्ट का असर काफी बढ़ जाता हैं। आपको इसमें चॉकलेट जरूर add करना चाहिए और पार्टनर को देना चाहिए।
निष्कर्ष: Birthday Wishes For Girlfriend
दोस्तों यह कुछ तरीके हैं जिससे आप बर्थडे विश कर सकते हैं। step by step इन टिप्स को फॉलो कर के उनको अच्छा फीलिंग कराये।
दोस्तों, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपना मैसेज ईमानदारी के साथ भेजे । लड़की के मन में आपके लिए फीलिंग जागेगी क्योकि आपने इसे कहीं से कॉपी नहीं किया हैं और खुद से अपने फीलिंग के साथ लिखा हैं।
अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर कीजिए। कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूलें।
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख बहोत पसंद आया हैं। मैंने आपको आपकी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर क्या क्या करना चाहिए वह विस्तार में हमने बताया हैं। अगर आप सब आपकी प्रेमिका के लिए यह करते हैं तो आपका प्यार और मजबूत होगा और आपके रिलेशनशिप में खुशिया बढ़ती जाएंगी।
सवाल जवाब: Heart Touching Birthday Wishes For Girlfriend
लड़कियों को गिफ्ट में क्या देना चाहिए?
मेकअप किट , टेडी बेयर , चॉकलेट , हैंड बैग , मोबाइल कवर या ब्रासलेट।
लोग हैप्पी बर्थडे क्यों गाते हैं?
किसी के जन्मदिन का जश्न मनाने और खुशिया बाँटने के लिए लोग हैप्पी बर्थडे गाते हैं।