दोस्तों, आपने कभी कोई डेटिंग एप्प इस्तेमाल किया हैं ? अगर हाँ तो आपने कभी सोचा है कि क्या बम्बल पर लोग असली हैं? या नकली ? आज के इस लेख में मैं आपको एक ऐसी डेटिंग ऐप बताऊंगा जो आपकी डेटिंग लाइफ बदल देगी और वो है बंबल। दुनियाभर में 8 करोड़ लोगों ने इस पर साइनअप किया है। डेटिंग, फ्रेंडशिप और नेटवर्किंग के लिए। इसलिए आइये जानते हैं बंबल एप्प का कैसे इस्तेमाल करे?
बंबल ऐप को डाउनलोड करें
सबसे पहले हम प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर बंबल ऐप को डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड होने के बाद बंबल आपको ओपन करो। इसके बाद आपको बंबल ऐप साइनअप के लिए बोलेगा। साइनअप के लिए हम दो तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। या तो हम फेसबुक के द्वारा कर सकते हैं या तो हम फोन नंबर के द्वारा कर सकते हैं।
आइए जानते हैं फोन नंबर के द्वारा कैसे साइनअप करते हैं। अब इसके अंदर सबसे पहले हम अपना फोन नंबर एंटर करेंगे। फोन नंबर एंटर करने के बाद हम कंटिन्यू को क्लिक करेंगे। कंटिन्यू होने के बाद आपका फोन नंबर की कन्फर्मेशन के लिए ओटीपी आएगा। कन्फर्म कर दीजिए और वेरिफाई करें। वेरिफाई करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है।
प्रोफाइल बनाये
तो प्रोफाइल बनने के लिए सबसे पहला स्टेप है अपनी फोटो ऐड करना। तो इस पर हम क्लिक करेंगे फोटो और उसके बाद हम अपनी गैलरी में से यहां फोटो खींचकर अपना अपना फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं। फोटो सिलेक्ट करने के बाद हम और भी फोटोज ऐड कर सकते हैं। या तो हम सीधा कंटिन्यू कर सकते हैं।
अब कंटिन्यू करने के बाद हमें थोड़े बेसिक सवाल के जवाब देना है। अगर आप सबसे पहले बताएंगे कि आप woman हैं, man हैं। आप choose कर सकते हैं। मैंने man सेलेक्ट किया।
फिर उसके बाद हम अपनी डेट ऑफ़ बर्थ (date of birth)एंटर करेंगे।
बटन को क्लिक करने के बाद हम अपना नाम डालेंगे और उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे। हम अपनी ईमेल आईडी डालेंगे।
ईमेल आईडी डालने के बाद कंटिन्यू करेंगे। कंटिन्यू करते ही यहां पर हम अपना पासवर्ड डाल सकते हैं।
पासवर्ड डालने के बाद उसको उसी पासवर्ड को हम रिपीट करेंगे और फिर डन पर क्लिक कर देंगे।
लोकेशन अलाउ करे
इसके बाद हम लोकेशंस को अलाउ करेंगे। क्यों? क्योंकि लोकेशन को बिना अलाउ करे बंबल अब वर्क नहीं करता और नोटिफिकेशन को अगर आपका मन है तो आप अलाउ कर सकते हैं।
सो यह सिंपल स्टेप्स फॉलो करके हमने अपनी बेसिक प्रोफाइल क्रिएट कर दी है। अब इसके बाद हमें बंबल ऑप्शन देता है चूज करने के लिए। क्या डेट करना चाहते हैं? क्या हम फ्रेंड्स बनाना चाहते हैं या हम क्या नेटवर्किंग के लिए इस ऐप को यूज करना चाहते हैं?
डेटिंग से शुरू करते हैं। चूज वोमेन और हम देख सकते हैं कि हमारा बंबल की प्रोफाइल सिंपली बन चुकी है। तो यह नॉलेज कैसे आपको यूज़ करते हैं। तो इस ऐप को यूज करना बहुत सिंपल है।
प्रोफाइल को राइट स्वाइप-लेफ्ट स्वाइप करें
अगर हम किसी भी प्रोफाइल को राइट स्वाइप करेंगे। इसका मतलब यह कि हमें वह प्रोफाइल पसंद आ गई है और हम इसमें इंटरेस्टेड हैं। और अगर हम किसी प्रोफाइल को लेफ्ट स्वाइप करेंगे। इसका मतलब यह कि भाई हमें वह प्रोफाइल पसंद नहीं आई और हम उसमें इंटरेस्टेड नहीं हैं।
अब होता क्या है कि जब आप किसी को राइट स्वाइप करोगे और वह इंसान भी आपको राइट ऑफ करेगा तो एक मैच हो जाएगा।
मैच को वापिस लाये
अगर आप गलती से किसी को लेफ्ट स्वाइप कर देते हैं और अगर आपको वह मैच वापिस चाहिए और उसे आपको राइट स्वाइप करें तो सिंपली अपने फोन को शेक करो। यह शेक फोन करते ही वह मैच वापिस आ जाएगा। बंबल आपको थ्री चांस देता है किसी भी प्रोफाइल को वापस लाने के लिए।
तो चलिए मैं आपको दिखाता हूं कि कैसे अपना अपने मैच को वापिस लाते हैं। जैसे मान लीजिए मैंने इसको।
अगर इस मैच को मैं लेफ्ट स्वाइप कर दूं और अगर मैं अभी अपना फोन शेक करूंगा तो मेरे पास थ्री चांसेस हैं उस मैच को वापिस पाने के लिए तो जस्ट इसको स्वाइप टू बैक ट्रैक करो और वापिस आ जाएगा वह मैच आपका।
ऐसे और अगर आपको किसी की प्रोफाइल पूरी ढंग से देखनी है कि कितनी क्या क्या फोटोस डाली और क्या उसके बारे में डिस्क्रिप्शन है तो सिंपली आप उसको अपने प्रोफाइल को ऊपर की तरफ ड्रैग करो और आप उसकी पूरी प्रोफाइल चेक कर सकते हैं कि उसको क्या पसंद है, क्या पसंद नहीं है। वह आपसे कितने डिस्टेंस पर रहती है?
अपनी फोटो डाले
अब देखते हैं कैसे अपनी प्रोफाइल बंबल पर बनाते हैं तो सिंपली जो पर्सन आइकन उस पर क्लिक करो और इस पर जो पेंसिल आइकन पर क्लिक करेंगे, पेंसिल आइकन पर क्लिक करते हैं।
हमें और भी इमेज डालने का ऑप्शन मिलता है। तो बंबल में हम मैक्सिमम 6 इमेज डाल सकते हैं।
अकाउंट वेरीफाई करे
उसके बाद अगर हम स्क्रोल डाउन करेंगे तो हम देखेंगे वेरीफाई योर अकाउंट। होता क्या है कि नॉर्मली बंबल या कोई भी डेटिंग एप्स में आपको बहुत सारी फेक प्रोफाइल मिल सकती है तो उसको प्रिवेंट करने के लिए बंबल ने अपना वेरीफाई अकाउंट का ऑप्शन दिया।
इससे जैसी आप अपनी प्रोफाइल को वेरिफाई कर देंगे तो आपके प्रोफाइल के सामने टिक साइन आ जाएगा तो उससे क्या होगा? उससे पता लगेगा कि किसी यूजर को कि हां यह प्रोफाइल ऑथेंटिक है और आप किसी फेक प्रोफाइल से बात नहीं कर रहे हैं।
तो सिंपली इस पर क्लिक कीजिए। वेरीफाई योरसेल्फ में जो पोस्ट आप देख सकते हैं उसी को आपको कॉपी करना है तो टेक फोटो पर क्लिक करके अपना कैमरा ओपन कीजिए। सेम पोज़ कॉपी करने के बाद आपको सिम आपको सिम्पली सबमिट करना है और अब इन्होंने हमारी प्रोफाइल को वेरिफिकेशन के लिए डाल दिया गया और जैसी वेरीफाई हो जाएगा तो हमारी प्रोफाइल के सामने भी टिक आ जाएगा।
आप देख सकते हैं जैसे मेरी प्रोफाइल के सामने टिक आ गया। इसका मतलब ये है कि बंबल ने मेरी प्रोफाइल को वेरिफाई कर दिया है। तो क्या बम्बल पर लोग असली हैं? जी हाँ क्योकि वेरिफिकेशन किया जाता हैं।
उसके बाद हम जाएंगे। अबाउट सेक्शन में। इस सेक्शन में हम अपने बारे में बेसिक डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं जिससे अगले बंदे को हमारे बारे में पता चले तो लाइक, इंट्रोवर्ट, स्पोर्टी, पार्टी लवर उस तरीके से हम अपने बारे में लिख सकते हैं।
उसके बाद हमारे पास वर्क एडुकेशन सेक्शन आता है। इसमें हम अपने बारे में लिख सकते हैं कि क्या हम पढ़ रहे हैं या क्या हम जॉब कर रहे हैं। इसके बाद हम जाएंगे हाइट सेक्शन पर। तो जैसे हम इस पर क्लिक करेंगे तो उस पर हम डाल सकते हैं कि हमारी कितनी हाइट है। डन करने के बाद इसमें बेसिक क्वेश्चन्स और पूछेगा कि डू यू वर्क आउट।
टेक्सटिंग शुरू करे
तो अब हम देखेंगे कैसे अपने बंबल मैसेज के साथ हम टेक्सटिंग कर सकते हैं। तो जैसे मैसेज पर क्लिक करेंगे तो हम देखेंगे कि हमारे पास कुछ मैसेज आए होंगे। बंबल की खासियत यह है कि जब भी कोई मैच आता है तो उसमें लड़कियां ही फर्स्ट मैसेज कर सकती हैं। प्लस लड़कियों को 4 hours मिलते हैं उस मैसेज को करने के लिए।
अब इससे क्या होता है कि इससे अर्जेंसी क्रिएट होती है कि जो भी मैच आएगा उनको आपस में रिप्लाई करना है वरना वो मैच एक्सपायर हो जाएगा। अगर आपको किसी को मैसेज करना, किसी का मैसेज आने के बाद तो आप सिंपली उस पर क्लिक कीजिए और आप उनसे बात कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपने बम्बल एप्प का इस्तेमाल करना सिख लिया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।
सवाल जवाब
क्या बम्बल पर लड़के पहले मैसेज कर सकते हैं ?
जी नहीं
क्या बम्बल पेड एप्प हैं ?
हाँ
बम्बल पर हमे डेली कितने स्वाइप मिलते हैं ?
२५
लड़कियों को मैच के बाद मैसेज भेजना ज़रूरी होता हैं क्या?
लड़कियों को ४ घंटे मिलते हैं मैसेज भेजने के लिए वरना दोनों की प्रोफाइल अनमैच हो जाएंगी