क्या मुझे अपने एक्स के साथ वापस जाना चाहिए जिसने मुझे डंप किया? जानिए क्या करें? 

क्या मुझे अपने एक्स के साथ वापस जाना चाहिए जिसने मुझे डंप किया

नमस्ते दोस्तों, यदि कोई लड़की या गर्लफ्रेंड छोड़कर चली जाए तो बस ये एक छोटा सा काम करो, लड़की आपके लिए तड़प उठेगी। तो क्या मुझे अपने एक्स के साथ वापस जाना चाहिए जिसने मुझे डंप किया? जानते हैं इसका जवाब।

ऐसा माना जाता है कि प्यार दुनिया का सबसे नायाब तोहफा है और ये एहसास हमें तब होता है जब हम किसी के प्यार में पूरी तरह खो जाते हैं। 

हम एक ऐसे रिलेशनशिप में होते हैं जहां हमें सिर्फ प्यार की भाषा समझ आती है। पर क्या हो जब आप अपने रिलेशनशिप में पूरी तरह से लॉयल और सच्चे हैं और आपकी गर्लफ्रेंड आपको छोड़कर चली जाए और उसे जरा भी अफसोस ना हो। 

ऐसे में आपके मन में ऐसा भी लगता होगा कि मैं ऐसा क्या करूं जिससे उसे अपनी गलती का अहसास हो। जैसे मैं तड़प रहा हूं, वो भी मेरे लिए तड़पे।

तो आज का ये लेख आपके लिए बहुत ही जरूरी साबित होने वाली है क्योंकि हमने इस लेख में ७ ऐसे प्वॉइंट्स बताए हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से किसी भी लड़की या गर्लफ्रेंड को जो आपको छोड़कर चली गई है उसे सबक सिखा सकते हैं। 

 १. मैसेज या कांटेक्ट न करें 

जब कोई लड़की आपको छोड़कर चली जाती है या खुद आपकी गर्लफ्रेंड आपको भाव नहीं दे रही है तो ऐसे में आपकी सबसे पहली कोशिश होनी चाहिए कि आप उसके मैसेज या कांटेक्ट से थोड़ी दूरियां बना लें और कुछ वक्त के लिए उनसे बातचीत करना बंद कर दें। 

रोजाना होने वाली romantic बातें भी करना छोड़ दें। उससे जुड़े सारे संपर्कों से दूरियां बना लें। नजरअंदाज करने का यह सिलसिला कुछ हफ्तों तक बरकरार रखें।

अचानक बातचीत बंद हो जाने की वजह से उस लड़की या आपकी गर्लफ्रेंड के मन में आपसे बात करने की तीव्र भावना पैदा होगी और यह खयाल आपके गलफ्रेंड को परेशान करेंगा। 

इसके बाद देखिएगा वह आपके पास कैसे लौटकर आती है। 

२. लड़की को अनदेखा करें 

अक्सर यह देखा गया है कि एक रिलेशनशिप में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच रिश्ता टूट जाने के बाद लड़के अक्सर मायूस हो जाया करते हैं। गर्लफ्रेंड हमेशा ब्रेकअप के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड का अटेंशन अपनी तरफ खींचे रखना चाहती है।

ऐसे हालात में आपको उसे पूरी तरह अनदेखा करने की जरूरत है, जिससे उन्हें यह एहसास हो कि आपकी जिंदगी में वह adjust नहीं करती हैं।

ऐसा होने पर आपको छोड़कर जा चुकी उस लड़की या गर्लफ्रेंड के दिल में आपसे ब्रेकअप करने का अफसोस होगा और उसके मन में आपसे अटेंशन पाने की तड़प पैदा होगी और वह पूरी नहीं होगी तो वह आपके पास वापस लौटकर आएगी ही। 

३. उस लड़की के सामने दूसरी लड़कियों की तारीफ करें। 

एक रिलेशनशिप में अक्सर यह देखा गया है कि लड़कियां रिश्तों के मामले में हमेशा पॉजिटिव होती हैं। उन्हें यह कभी पसंद नहीं होता कि उसका ब्वॉयफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड खुद उसके सामने किसी दूसरी लड़की की तारीफ करे।

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को जलाना चाहते हैं तो आप हमेशा उसके सामने किसी दूसरी लड़की या उसकी खास दोस्त की बेहद तारीफ करें। 

अपने दोस्त के लिए खास तारीफ सुनकर आपकी गर्लफ्रेंड के दिल में खुद की तारीफ सुनने की भी तमन्ना पैदा होगी। उसे आपको छोड़ जाने का अफसोस जरूर होगा और वह वापस आपके पास लौट आएगी। 

४. गर्लफ्रेंड के सामने अक्सर मुस्कुराते रहिए। 

कई बार हेल्दी रिलेशनशिप में ब्रेकअप हो जाने के बाद गर्लफ्रेंड अक्सर यह सोचती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड सिर्फ उसके साथ ही खुश रह सकता है।

पर उन्हें इस गलतफहमी का एहसास दिलाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे हालात में आप अपनी गर्लफ्रेंड से दूरी बना लें और उसके सामने हमेशा मुस्कुराते रहे। 

ब्रेकअप के बाद आपको हंसता मुस्कुराता देख आपके गर्लफ्रेंड के मन में जलन पैदा होने लगेगी। आपके उनके सामने किसी दूसरी लड़की के साथ हंसी मजाक और मस्ती करना शुरू कर दें।

आपको ऐसा करते हुए देख वह आपको काफी मिस करेंगी और आपके साथ दोबारा रिलेशनशिप में जुड़ने की कोशिश करेंगी। 

५. गर्लफ्रेंड के सामने इमोशनल न बनें।

अगर किसी रिलेशनशिप में आप अपनी गर्लफ्रेंड को पाना चाहते हैं जो आपको छोड़कर चली गई है तो बेहद जरूरी है। आप कभी उसके सामने इमोशनल न बनें। किसी रिश्ते में बॉयफ्रेंड का इमोशनल होना रिश्ते को कमजोर बना सकता है। 

लड़कियां इमोशनल लड़कों के साथ रिश्ते कायम नहीं रखना चाहती। ज्यादातर मामलों में गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को इमोशनल कर उनसे अपना काम निकलवा लिया करती है।

भावुक होकर अपनी गर्लफ्रेंड की सारी इच्छाएं पूरी करते रहे तो एक वक्त के बाद वह आपकी value करना बंद कर देगी। 

इसलिए इमोशनल बनकर हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड की सारी बातें मानने के बजाय उसके कामों को इग्नोर करना सीखें, ताकि उसे आपकी अहमियत का एहसास हो और आपसे अच्छे रिश्ते बरकरार रखने के लिए वह तड़पे। 

६. गर्लफ्रेंड से बाहर मिलने न जाएं।

 यदि आप अपने रिलेशनशिप में लॉयल हैं, लेकिन इसके बावजूद आपकी गर्लफ्रेंड आपको छोड़कर चली जाती है और आपकी कदर नहीं करती है तो स्वाभाविक सी बात है यह आपको हर्ट करेगा। 

आप भी गर्लफ्रेंड की तरह उसी के अंदाज में उसको अपने प्यार में दर्शाना चाहते हैं तो फिर जरूरी है आप उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दें। 

अगर वह आपसे बार बार बाहर मिलने की जिद करे और वहां आपसे वह अपनी ख्वाहिशें पूरी करवाकर आपका फायदा उठाए या आपको डिनर डेट पर चलने के लिए कहे। शॉपिंग करवाने को कहे तो आप उसे मना कर दें। 

आपके साथ डिनर या आउटिंग न करने पर उसे अफसोस होगा और आपके साथ न रह पाने की कमी भी खलेगी। इसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास भी होगा कि उसने आपको क्यों छोड़ दिया। 

एक्स के साथ वापस कब नहीं आना चाहिए?

दोस्तों, आपका एक्स आपके साथ वापस आना चाहता हैं लेकिन आपको यह फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए। आपको एक्स के साथ वापस कब नहीं आना चाहिए? और वापस आना हैं तो क्यों आना हैं? 

इन बातो का ध्यान रखे जानकारी
आपके रिलेशनशिप में हुई लड़ाइयों को याद करेंअक्सर आपका एक्स आपको यही कहेगा की वह बदल चूका हैं , उसने अपने आप में काफी सुधार कर लिया हैं। लेकिन इंसान में  खामिया होती हैं जो हमेशा के लिए आदत बन जाती हैं। इसलिए आपको पुरानी  लड़ाइयों को याद करके एक सही फैसला लेना हैं। 
ब्रेकअप की वजह पर विचार-विमर्श करेंआपको उस कारण को याद करना हैं जिस वजह से ब्रेकअप हुआ था। उन्होंने ब्रेकअप के समय आपको क्या क्या सुनाया था? इन सभी बातो को ध्यान में रख कर decision ले। 
अपने करंट पार्टनर की फीलिंग्स का भी ख्याल रखेंआप जब ब्रेकअप के दुःख में थे तब आपके करंट पार्टनर ने आपको हँसाया, आपको संभाला। जब आका एक्स आपकी लाइफ में वापस आना चाहता हैं तब आपके करंट पार्टनर के बारे में सोचे कि  उन्हें इस बात को जानकार कितना हर्ट होगा ?
‘हां’ बोलने के पीछे होनी चाहिए एक बड़ी वजहआपको emotional ना होकर practically सोचना हैं। आपको अपने एक्स को क्यों हाँ बोलना चाहिए ? क्या वजह हैं की एक्स वापस आपके साथ रहना चाहता हैं। अगर आपको उसकी बताई हुई वजह सही और important लगती हैं तब ही उसे हाँ बोले। 

निष्कर्ष: क्या मुझे अपने एक्स के साथ वापस जाना चाहिए जिसने मुझे डंप किया?

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यह रवैया कुछ दिनों तक बरकरार रखें और उसे अनदेखा करने का सिलसिला कुछ हफ्तों तक जारी रखें।

अपने साथ ऐसा बर्ताव होता देख वह आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगी और आपसे मिलने का बहाना भी ढूंढेगी। 

आप यह तरीका आजमाकर गर्लफ्रेंड को अपने प्यार में तरसा सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप अपने सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं जिनका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

सवाल जवाब

क्या फोन पर ब्रेकअप करना ठीक है?

फ़ोन पर या पब्लिक प्लेस पर ब्रेकअप करना ठीक रहेगा. क्योंकि हो सकता हैं की आपका पार्टनर ब्रेकअप की बात से नाखुश हो जाये और उसका व्यवहार बदल जाये.

क्या ब्रेकअप के बाद एक्स से मिलना चाहिए?

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर से मिलना ठीक नहीं होगा.  इस से भविष्य में भावनात्मक नुकसान हो सकते हैं.

क्या मुझे अपना एक्स वापस लेना चाहिए जिसने मुझे डंप किया?

अगर आपका एक्स सच में आपसे प्यार करता हैं और अपनी गलतियों को मानकर सुधारना चाहता हैं तो उसको वापस ले लेना चाहिए।

ब्रेकअप के बाद वह मुझसे संपर्क क्यों नहीं कर रहा है?

शायद उसके मन में काफी सारी बाते चल रही होगी। शायद वो किसी नए इंसान से मिला हो या फिर आपने ऐसा कुछ उन्हें कहा हो जिस से उसे hurt हुआ हो। शायद वह confused हो और उसे सोचने के लिए कुछ समय चाहिए। इन्ही कारणों की वजह से उसने आपको contact नहीं किया।

Leave a Comment