लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए?

लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए?

हेलो दोस्तों, अगर मैं सही कह रहा हूं तो आप किसी से प्यार करते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं . लेकिन आप उसे यह बात बता नहीं पा रहे हो. उसे प्रपोज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हो. ऐसा क्यों हो रहा है? आखिर क्यों?

आप काफी दिनों से अपने दिल की बात उसे बताना चाहते हैं , लेकिन कह नहीं पा रहे हो आखिर आपको उसे प्रपोज करने से डर क्यों लगता है और लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए? 

इसके कई कारण हो सकते हैं

  • पहला काऱण यह हैं कि, आपको यह डर है कि अगर उसने मना कर दिया तो क्या होगा?
  • दूसरा कारण यह हो सकता है कि, अगर उसने इंकार कर दिया और साथ में सबको बता भी दिया तो इससे आपकी काफी इंसल्ट हो जाएगी.
  • तीसरी वजह यह हो सकती है कि, प्रपोज करने पर वह मेरी बेइज्जती ना कर दे या फिर थप्पड़ ना जड़ दे.

आज के हमारे लेख का टॉपिक है लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए? इसके साथ ही ऊपर बताए हुए तीनों वजहो में से आपको प्रपोज करने पर अगर कुछ भी होता है तो आपको क्या करना है?

यह लेख लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए है. यदि आप लड़के है तो उसे लड़के के तौर पर ले और अगर आप लड़की है तो उसे लड़की के तौर पर ले.

अगर आपसे पूछा जाए कि आप उसे प्रपोज क्यों करना चाहते हो तो आपका जवाब होगा क्योंकि मैं उससे प्यार करता हूं.

आपका जवाब बिल्कुल सही है, लेकिन यह भी सच है कि किसी भी लड़के या लड़की को देखते ही प्यार नहीं हो जाता.

जाहिर सी बात है आप जिससे भी प्यार करते हैं, उसे आप अच्छी तरह से जानते होंगे. उसके अच्छे दोस्त होंगे. उसे प्रपोज करने से पहले आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए कि वह आपसे प्यार करती है या नहीं?

मैसेज पर प्रपोज ना करें

आज मैं आपको प्रपोज करने का सही तरीका बताता हूं. आपको उसे वॉट्सऐप, फेसबुक और मैसेज पर बिल्कुल भी प्रपोज नहीं करना है और ना ही किसी दोस्त से कहलवा कर उसे प्रपोज करना है। प्रपोज करने का यह तरीका पुराना हो गया है। 

अब वह जमाना गया अगर इस तरह से आप उसे प्रपोज करेंगे तो इसका कोई असर नहीं होगा। अगर इस तरह से आप उसे प्रपोज करेंगे ना तो इसका कोई खास असर नहीं होगा।

उसे इस तरह से भी प्रपोज न करें कि हमारी जोड़ी बहुत अच्छी रहेगी। हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। क्यों ना हम दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन जाएं। 

फेस टू फेस प्रपोज करें

यह प्रपोज करने का सही तरीका नहीं है. आपको उसे आमने सामने से जाकर प्रपोज करना है। इसके लिए आपको जरूरत होगी आत्मविश्वास की. इसलिए जब भी आप उसे प्रपोज करने जाएं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं और जब आप उसको प्रपोज करने जाए तो दिमाग से काम ले दिल से नहीं.

एकांत में प्रपोज करें

अगर संभव हो तो आप उसके साथ कहीं घूमने जाएं और वहीं पर उसे प्रपोज करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको उसे पब्लिक प्लेस में प्रपोज नहीं करना है. आपको उसे एकांत में जाकर प्रपोज करना है.

देखो आपको डरना तो बिल्कुल भी नहीं है। आप सीधा जाकर आंखों में आंखें डालकर आई लव यू बोलें। ये ही है प्रपोज करने का सही तरीका। 

प्रपोज करने के बाद क्या होगा?

प्रोपोज़ करने के बाद चार परिणाम होंगे

  • पहला वो आपसे आई लव यू टू कहेंगी। 
  • दूसरा वो आपसे कहेंगी कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 
  • तीसरा, हो सकता है कि वो आपको कोई जवाब ही ना दे। यानी वो आपसे कुछ ना कहे और वहां से चली जाएं। 
  • चौथा आप पर गुस्सा करेंगी और कहेंगी कि मैंने ऐसा कभी सोचा ही नहीं और आपको एक खीज कर दे देंगी।

तो प्रपोज करने का असली खेल प्रपोज करने के बाद से शुरू होता है। अगर वह आपसे आई लव यू टू कहती है तो फिर कोई बात ही नहीं है। हम आपको इसकी अभी से बधाई देते हैं। 

अगर वो आपसे कहती है मैं तुमसे प्यार नहीं करती। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं तो अन्य लड़कों और लड़कियों की तरह आपको उनके सामने रोना धोना नहीं करना है। जैसे कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता। उसके कदमों में गिरना प्यार की भीख मांगकर आपको भिखारी नहीं बनना है।

प्रपोज करने से पहले आप अमिताभ थे और प्रपोज करने के बाद भिखारी नहीं बनना है। आपको अभी भी अमिताभ ही रहना है। अब आप उससे कहिए कोई बात नहीं डियर! अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं, ठीक है। 

अब आप उससे पूछिए कि अपनी लाइफ में क्या करना चाहती है तो वह कहेंगी मैं एक टीचर बनना चाहती हूं। फिर आप उनसे पूछे कि कौन से सब्जेक्ट की टीचर बनना चाहती हो तुम?

वह कहेंगी मैं एक हिन्दी टीचर बनना चाहती हूं। आप उससे पूछें कि प्राइमरी या हाई स्कूल। वह कहेंगी हाई स्कूल। कुछ देर तक यूं ही उनसे बातें करते रहिए। 

अब आपको लव वाले टॉपिक पर नहीं आना है. अब वो आएंगी लव वाले टॉपिक पर. अब वो आपसे कहेंगी कि अभी कुछ देर पहले तुमने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुमसे मना कर दिया. क्या तुम्हें इसका दुख नहीं हुआ? 

तुम्हें कहना है, नहीं! इसमें दुखी होने वाली कौन सी बात है? तुम्हारे जैसी अच्छी लड़की का पीछा इतनी आसानी से थोड़ी छोड़ने वाला हूं मैं। मैं इंतजार करूंगा उस दिन का, जिस दिन तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा। इस तरह वह आपकी दीवानी हो जाएंगी। कोई भी लड़की इतनी आसानी से हां नहीं बोलती। 

अब आते हैं आपके प्रपोज करने के तीसरे परिणाम की ओर, जिसमें वह आपको कोई जवाब न दें और वहां से चली जाएं तो इसमें आपको चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। ज्यादातर केस में ऐसा ही होता है।

एक तरह से यह आपकी लव लाइफ में सफलता का संकेत है। हो सकता है कि आपके प्रपोज करने से वह घबरा गई हो और वहां से चली गई हों। उसे कुछ समय चाहिए इस पर विचार करने के लिए कुछ घंटे या कुछ दिन वह सोचेंगी और फिर हां कहेंगी। 

अब आते हैं आपके प्रपोज करने के चौथे परिणाम की ओर। जिसमें वह आप पर गुस्सा करेंगी और कहेंगी मैंने कभी ऐसा सोचा ही नहीं और आपमें एक खीझ कर देंगी। ऐसा कुछ नहीं होगा अगर आप उसे अच्छे से जानते हैं।

वो आपकी एक अच्छी दोस्त हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। इसलिए इस तरह के नकारात्मक विचार को आप अपने मन से अभी निकाल दें। ऐसा कुछ नहीं होने वाला। 

ऐसा सिर्फ बुरे लड़कों के साथ होता है, जो लड़की को जगह-जगह परेशान करते हैं और छेड़ते हैं। इसलिए आपके साथ ऐसा हो ही नहीं सकता। तो जाइए और उसे जाकर प्रपोज कीजिए। कुछ नहीं होगा। डरिए मत।

निष्कर्ष : लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए

उम्मीद है आपके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी रहा होगा। हमने इस लेख में समझा है कि लड़की को प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए? और उनके किसी भी तरह के जवाब पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है?

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो.

सवाल जवाब 

अगर उसने कहा की सोच कर बताती हूं तो क्या करें?

अगर वह कहती है की सोच कर बताती हूं तो उसे आपको कितना वक्त चाहिए और आप उसको कुछ दिनों बाद फिर से मिलने बुला सकते हो।

अगर उसने कहा कि मैं किसी और को पसंद करती हूं तब क्या कहे?

इस समय आपको गुस्सा या दुखी नहीं होना है, जबकि आपको हंसते हुए यह कहना है कि हम आपका जिंदगी भर इंतजार करेंगे।

अगर उसका जवाब यह रहा कि मैं पढ़ाई पूरी करने के बाद ही प्यार के बारे में सोच सकती हूं तो क्या करें?

इस जवाब पर आप उसे यह कहीं की हम एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि जब तक पढ़ाई पुरी नहीं होगी हम दोनों सिंगल ही रहेंगे और पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद रिलेशनशिप में आ जाएंगे।

Leave a Comment