दोस्तों, कई बार हमें बहुत ही गुस्सा आ जाता है जब कोई लड़की बहुत ही ज्यादा एटीट्यूड दिखाती है. थोड़ा बहुत एटीट्यूड होना स्वाभाविक हैं, लेकिन बहुत ही ज्यादा एटीट्यूड हमें गुस्सा दिलाता है. फिर हम यह फैसला ले लेते हैं कि उसका एटीट्यूड अब तोड़ना है. क्या आपके अंदर भी यही फीलिंग्स, आपके अंदर भी यही विचार उठ रहे हैं? तो जानते हैं लड़कियों का एटीट्यूड कैसे तोड़ा जाता है?
किसी को अपनी सुंदरता पर, किसी को अपने कपड़ो और पैसो पर घमंड होता हैं. लेकिन दोस्तों हर शेर के पीछे एक सवा शेर होता हैं.
अगर वह ऐटिटूड वाली लड़की आपके सामने बैठी हो और attitude दिखा रही हो तो उसे से भी ज़्यादा पैसे वाली और उस से भी ज़्यादा सुन्दर लड़की की तारीफ करे और कहे की इतने पैसे वाली होकर भी इतनी सुन्दर भी होकर भी वह दूसरी लड़की दिखावा नहीं करती.
दोस्तों, ऐसा कहने से उसका घमंड पल भर में चूर-चूर हो जाएगा. उसका ऐटिटूड कम हो जाएगा. इसके यह तरीके हैं.
तुलना करे
तो सबसे पहला ये काम करना है. Comparison करवाकर उनको यह बताना है कि उन से भी ज़्यादा सुन्दर और अमीर लोग हैं तो ज्यादा एटीट्यूड या घमंड दिखाने की जरूरत नहीं है.
भाव ना दे
दूसरा काम है उनको भाव न देना. जब भी वह अपने एटीट्यूड के और अपने घमंड की बात करें, भाव बिल्कुल नहीं देना.
यह लोग ज्यादा एटीट्यूड दिखाते हैं, क्योंकि लोग उसे संतुष्ट करते हैं. लोग घमंडी क्यों होते हैं? क्योंकि उनके घमंड को लोग संतुष्ट करते हैं और झेलते हैं. उसको लगता हैं की लोगो को उसकी ज़रुरत हैं. उसके बिना कोई रह नहीं पाएगा.
जब आप उसे भाव देते हो या उसे उसको देखना स्टार्ट करते हो, उसे सारी अटेंशन देते हो तो इससे उसका एटीट्यूड काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यहां पर आपको करना क्या है कि अगर वो लड़की आपके सामने आती भी है तो वहां पर उसे देखना बंद कर दो. उसे देखो मत ठीक है इग्नोर कर दो.
उसे भाव ही मत दो. भाव न देने से क्या होता है? उसको लगेगा कि कहीं मैं गलत तो नहीं कर रही हूँ? ये घमंड शायद लोगों को मुझसे दूर तो नहीं कर रहा?
अंत में उसका घमंड समाप्त हो जाएगा. इस तरह आप लड़की का ऐटिटूड तोड़ सकते हैं.
लड़की के सामने ना झुके
दोस्तों अगर आप किसी लड़की का एटीट्यूड कम करना चाहते हो या घमंड तोड़ना चाहते हो तो यहां पर आप उस लड़की के सामने झुकना बंद कर दो, क्योंकि अगर आप उसके सामने झुकते हो उसकी कही हुई बात को आसानी से मान लेते हो तो इससे आपका कंट्रोल उस लड़की के हाथ में चला जाता है जिससे जिसकी वजह से उसका एटीट्यूड या उसका घमंड और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
अगर आपको उस लड़की की बात बुरी लग रही है या अगर वह आपसे कुछ काम बोलती है और वह काम करने में आपको सही नहीं लग रहा या आपको ठीक नहीं लग रहा तो आप वहां पर मना करना सीखो. ऐसा करके आप उस लड़की के घमंड को या उसके एटीट्यूड को कम कर सकते हो.
तारीफ ना करे
दोस्तो, देखो यह काम अक्सर लड़के करते हैं कि उस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए जो पहले से ऐटिटूड दिखा रही है, घमंड दिखा रही है तो यहां पर उसे और भी ज्यादा इम्प्रेस करने के लिए उसकी तारीफ करने लगते हैं. जिससे एक तो लड़की पहले से ही जाने के पहाड़ पर चढ़ी हुई है दूसरा आप उसकी तारीफ करके उसे सातवें आसमान पर पहुंचा रहे हैं.
Normal Limit में उसकी तारीफ करो। इससे आप उसके एटीट्यूड को कम कर सकते हो.
उसके दोस्तों से बात करे
लड़की का घमंडी एटीट्यूड तोड़ने के लिए आप उस लड़की के बजाय उसके दोस्तों से बात करे। जैसे कि अगर वह लड़की ग्रुप में खड़ी है, अपने दोस्तों के साथ हैं तो यहां पर आप उसके group को join करके उसके दोस्तों से बात करे.
इससे क्या होगा कि जब आप उनसे बात करोगे उस लड़की से बात नहीं करोगे तो इससे उसको अंदर ही अंदर जलन होगी कि लड़का मुझसे बात नहीं कर रहा या वो आपसे बात नहीं करे तो क्या वजह है जिससे वो खुद ही सोचेगी.
शायद उसके अंदर कुछ कमी है या जिसकी वजह से वो आप उससे बात नहीं कर रहे हो तो यहां पर उसके एटीट्यूड या घमंड को कम करने के लिए ये भी फॉलो कर सकते हैं. जिससे उसका घमंड टूट जाएगा. जिससे वह आपको अटेंशन देना स्टार्ट कर देगी. आपको देखना स्टार्ट कर देगी.
सवाल जवाब: लड़कियों का एटीट्यूड कैसे तोड़ा जाता है?
एटीट्यूड रखना क्या होता है?
ऐटिटूड होने का मतलब होता हैं कि आपका आचरण दुसरो के प्रति कैसा हैं? आपका उनके साथ कैसा व्यव्हार हैं? आपकी सोच कैसी हैं? आप क्या फील करते हो और आपकी पर्सनालिटी कैसी हैं? ऐटिटूड सकारात्मक भी हो सकता हैं और नकारात्मक भी.
सकारात्मक ऐटिटूड :
अगर आप आशावादी हो , आपके अंदर आत्मविश्वास और भरपूर उत्साह हो तो आप यक़ीनन सकारात्मक ऐटिटूड वाले इंसान हो. आप खुले विचार वाले और हँसमुख हो.
नकारात्मक ऐटिटूड :
अगर आप निराशावादी हो, हमेशा गंभीर रहते हो , दुसरो के प्रति शत्रुता और ईर्ष्या का भाव हो तो आपका ऐटिटूड नकारात्मक हैं. ऐसे व्यक्ति असहयोगी, निंदा करने वाले होते हैं जिनका अक्सर दुसरो से टकराव होते रहता हैं.
किसी के अंदर ऐटिटूड का होने का लोग अक्सर यह मतलब निकालते हैं कि वह इंसान अभिमानी और मदत ना करने वाला हैं. इसका दूसरा मतलब यह भी हैं कि उनके सोचने और का व्यव्हार करने का तरीका अलग हैं.
स्कूल में एटीट्यूड गर्ल कैसे बने?
स्कूल में ऐटिटूड गर्ल बनने के लिए आप में बहुत सारा आत्मविश्वास होना ज़रूरी हैं. साथ ही साथ आपको अपनी खुद की एक पहचान बनानी होंगी. हमेशा सकारात्मक बने रहना होगा. अपने विचारो को दुसरो के सामने रखे. सभी से अच्छे तरीके से बात करे.
इसके अलावा अपने ड्रेसिंग पर ध्यान दे. जब भी आप टेंशन में हो तो शांत रखे और मुश्किलों का हल निकालने के बारे में सोचे.
दुसरो की इज़्ज़त करे उनकी बातो को ध्यान से सुने और हमेशा सीधे खड़े रहकर बात करे.