दोस्तों, लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें? क्या आप लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को समझ कर उनकी फिलिंग्स पता कर सकते हो? वह आपको पसंद करती है या नहीं ? यह बता सकते हो? जी हां! यह बिल्कुल पॉसिबल है.
बॉडी लैंग्वेज को सिखना एक महत्वपूर्ण कला है, जिसकी मदद से आप किसी की भी फिलिंग्स को समझ सकते हो और कौन सी बॉडी लैंग्वेज दिखाती है कि कोई आपकी ओर आकर्षित है?
प्यार के मामले में लड़कियां अपनी जुबान से बात नहीं करती बल्कि इशारों से बात करती है. वह भले ही आपसे अपनी दिल की बातों को छिपाने की कोशिश करें. लेकिन उनके शारीरिक हाव भाव से उनके दिल की फिलिंग्स साफ-साफ दिख जाती है.
आज के इस लेख में हम आपको फीमेल बॉडी लैंग्वेज के कुछ ऐसे लव सिग्नल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप यह आसानी से जान सकते हैं कि वह आपके प्यार में पूरी तरह से पड़ चुकी हैं।
हम आपको फीमेल बॉडी लैंग्वेज के सिग्नल के बारे में बताने वाले हैं। कौन सी बॉडी लैंग्वेज बताती है कि कोई आपकी और आकर्षित हैं?
फीमेल बॉडी लैंग्वेज के सिग्नल
सिग्नल नंबर 1: वह घबराहट महसूस करती है
अगर वह आपके सामने होने पर घबराहट महसूस करती है. फीमेल बॉडी लैंग्वेज का यह पहला लव सिग्नल्स हैं. अगर वह आपको सामने देखकर थोड़ी नर्वस हो जाती है. अगर वह आपको देखकर थोड़ी शर्मा ने लगती है या वह आपको थोड़ी सी चिंतित महसूस दिखाई देती है तो समझ जाइए आप उसके क्रश बन चुके हो.
इसके अलावा अगर आपसे बात करते टाइम उसकी जुबान लड़खड़ाने लगती है. उसके हाथ पैर थोड़े से कांपने लगते हैं या फिर वह आपको सामने देखकर अपने बालों के साथ खेलने लगती है तो 100% वह आपके प्यार में पागल हो चुकी है.
सिग्नल नंबर 2: आपसे नजरे मिलाने की कोशिश करती है
वह आपसे आई कांटेक्ट करने की कोशिश करती है. यदि वह आपसे नजरें मिलाती है खासकर यदि यह बार-बार होता है तो निश्चित ही वह आप में इंटरेस्टेड हैं. इस पॉइंट में उसकी एक चीज पर थोड़ा गौर करें. क्या वह आपको देख कर नजरे चुराती है? और इस चीज का दिखावा करती है जैसे कि वह आपको नहीं देख रही थी.
तो अभी आपको उसको थोड़ा समय देना चाहिए. लेकिन अगर वह आपको देखती है और वह इस चीज को आपसे छुपाने की कोशिश नहीं करती तो समझो तुमने यह मैच जीत लिया है. आपके ऊपर उसे पूरी तरह से क्रश आ चुका है.
सिग्नल नंबर 3: आपके करीब आना चाहती है
वह आपके करीब आती है. लड़कियों जिन लोगों को पसंद नहीं करती वह उन लोगों के करीब आना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई लड़की आपके पास आने की कोशिश कर रही है तो यह आपके लिए एक काफी अच्छा संकेत है.
वह आपको पसंद करती है. अगर वह आपको पसंद करती होगी तो वह आपके बगल या पास में बैठने की कोशिश करेगी. वह अपने दोस्तों के बीच बात करते टाइम आपको बातचीत में आपको शामिल करने के लिए छोटे-छोटे बहाने ढूंढेगी ताकि वह आपके करीब आ सके.
सिग्नल नंबर 4: छूने की कोशिश करेगी
वह आपकी बॉडी को छूने की कोशिश करेगी. लड़कियां कभी भी हर किसी को यूं ही नहीं छूती हैं वह उसी लड़के को छूने की कोशिश करती है जिसे वह पसंद करती हैं. क्या वह आपको छूने की कोशिश करती है? इसे जानने के लिए आप कुछ छोटे-छोटे संकेतों पर गौर कीजिए. जैसे कि कुछ देर के लिए उसका हाथ आपके घुटने पर रखना. आपकी बांह को छूना.
जब वह हंसती है तो हल्के से आपको छूना इत्यादि चीजों पर. इन सभी में से उसका किसी भी तरह से आपकी बॉडी को टच करना एक अच्छा संकेत है. चाहे वह आपको टक्कर मारना ही क्यों ना हो. यह दिखाता है कि वह आपको लेकर कंफर्टेबल फील कर रही हैं.
शारीरिक स्पर्श से हमारे शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है. यह हमें किसी के साथ करीब अधिक जुड़ाव महसूस करने में मदद कर सकता है.
सिग्नल नंबर 5: आपको देखकर शरमा जाएंगी
सिग्नल नंबर 5 आपके आसपास होने पर वह शरमा जाती है. एक लड़की विभिन्न कारणों से शरमाती है. उन्हीं में से एक कारण यह है. जब वह किसी को लेकर एक्साइटेड होती है. जब कोई लड़की तुम्हें देखते ही शरमा जाए तो यह शायद शर्म या नर्वसनेस की वजह से हो सकता है. लेकिन यह आकर्षण का संकेत भी हो सकता है.
यदि आपकी पसंदीदा लड़की आपको देखकर शर्मीली नजरें चुराती है, तो इसकी संभावना अधिक है कि वह आपके प्रति इंटेंस अट्रैक्शन महसूस करती है. इसे आजमाने के लिए उसकी कोई तारीफ करें या कुछ मजाकिया कहे और देखें कि वह कैसी रिएक्ट करती है. अगर वह खुश हो जाए या और बातचीत करने लगे तो यह अच्छा संकेत है.
सिग्नल नंबर 6: थोड़ा जोर से बात करेगी
सिग्नल नंबर 6: वह आपके आसपास अलग-अलग तरह से बोलती है. जो लड़की आपको पसंद करती है वह आपका ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट करना जरूर चाहेगी. जब आप लोगों से घिरे हो तो आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वह जोर से बोलगी.
भीड़ से अलग दिखने के लिए वह सामान्य से अधिक जोर से बोलेगी ताकि आप उस पर ध्यान दें. जब वह आपके करीब आती है तो मोहक या आकर्षक दिखने की कोशिश में वह अपनी आवाज को धीमी भी कर सकती है.
सिग्नल नंबर 7: वह भी चाहेगी कि आप उसको छुए
दोस्तों, लड़कियां जो होती हैं ना वह अपने छूने को लेकर काफी सेंसिटिव होती हैं. उनको किसी भी व्यक्ति का यूं ही कहीं पर भी टच करना बिल्कुल पसंद नहीं आता है.
लेकिन अगर वह आपको पसंद करती है, तो यदि आप खेल-खेल में उसकी बांह पर मुक्का मारते हैं और वह आपके ऐसा करने पर कोई रिस्पांस नहीं देती या फिर वह हंसती है या फिर खिलखिलाती है तो यह इस को पॉइंट आउट करता है कि उसे आपके टच से कोई परेशानी नहीं है.
लेकिन अगर वह जरा सा भी आपके द्वारा बॉडी टच से पीछे हट जाती है तो वह आपके साथ अनकंफर्टबल है. आप उसके रिस्पांस को देखने के लिए उसके हाथ को हल्का सा छू सकते हैं. लेकिन इसके पहले आप यह इंश्योर कर लें कि आपका टच बिल्कुल भी अनुचित ना हो.
सिग्नल नंबर 8: उसके पैर हमेशा आपकी ओर होंगे
वह अपने पैरों को आपकी दिशा में इंगित करती है किसी से बात करते टाइम हम शायद ही इस बात पर ध्यान देते हो कि हमारे पैर किधर हैं. लेकिन जब कोई लड़की आप में इंटरेस्टेड होती है. तब उसके पैर हमेशा आपकी ओर होंगे. शायद उसे इसका अंदाजा भी नहीं होगा इसलिए अगली बार जब आप उससे बात करें तो उसके पैरों पर जरूर ध्यान दें.
सिग्नल नंबर 9: वह अपने बालों से खेलेंगी
वह अपने बालों से खेलती है. अगर वह लड़की तुम्हारे आसपास बालों को फ्लिप करती है या उनसे खेलती है. तो समझो वह तुम्हारा ध्यान खींचने की कोशिश कर रही है और तुमसे फ्लर्ट कर रही है बालों को फ्लिप करना या उनके साथ खेलना यह एक आम फ्लर्टिंग सिग्नल है.
लड़कियां अक्सर बालों को फ्लिप करती हैं या उनके साथ खेलती हैं. जब वह किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करना चाहती हैं.
सिग्नल नंबर 10: अपने आप को ठीक करने लगती है
वह आपको देखकर अपने आप को ठीक करने लगती है. जब आप उसके सामने आते हैं तब वह अपने बालों को ठीक करने लगती है. वह अपने मेकअप को ठीक करने लगती है. यानी कि अगर वह आपके सामने खुद को परफेक्ट दिखाने की कोशिश करती है तो जरूर वह आप आपको पसंद करती है.
सिग्नल नंबर 11: आपकी नजरों के सामने रहेंगी
वह आपकी नजरों के सामने रहने की कोशिश करेगी. जब कोई लड़की आपको पसंद करती है तब वह आपकी नजरों के सामने रहने की ही कोशिश करेगी. आप जहां भी जाते हैं वह आपके आसपास रहने की ही कोशिश करेगी .
यह देखने के लिए आप इधर-उधर घूमने की कोशिश करें और देखें कि क्या वह उसकी नजरें आपको ढूंढने की कोशिश कर रही हैं.
सिग्नल नंबर 12: आपसे घुल-मिल जाती है
अगर वह तुम्हारे साथ घुल मिलकर हंसती बोलती है. आपसे सवाल करती है. और बिना झेपे आपसे आंख मिलाती है तो समझो वह तुम्हारे आसपास सहज महसूस करती है.
सिग्नल नंबर 13: उसकी आंखें काफी ध्यान से आपकी ओर देख रही हैं
उसके चेहरे के हावभाव को समझे जब आप उस लड़की से बात करते हैं और देखते हैं कि उसकी आंखें काफी ध्यान से आपकी ओर देख रही हैं तो निश्चित ही वह आप में इंटरेस्टेड है.
सिग्नल नंबर 14: नाक थोड़ी सी फूलने लगती है
उसकी नाक पर ध्यान दें जब हमें किसी व्यक्ति में दिलचस्पी होती है तब हमारी नाक अवचेतन रूप से थोड़ी सी फूलने लगती है. ऐसा एक्साइटमेंट के कारण होता है इसलिए आप जब भी उससे बात करें तब आप उसकी नाक पर ध्यान जरूर दें.
सिग्नल नंबर 15: बात करते समय अपने होठ काटती है
वह अपने होंठों को काटती है अगर वह आपसे बात करते समय अपने होठ काटती है या वह अपने होठों पर अपनी जीभ को फेरती है तो इसका मतलब है कि वह आपको चूमना चाहती है. अगर वह ऐसा करती है तो स्पष्ट वह तुमको चाहती है.
सिग्नल नंबर 16: पैरों को क्राइज करेंगी
अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने पैरों को क्राइज कर लेते हैं तो यह आपके प्रति उसके शारीरिक आकर्षण को दर्शाता है.
सिग्नल नंबर 17: वह खिलखिलाएगी
वह आपके पास खिलखिलाती हुई आती है हालांकि यह फिजिकल बॉडी लैंग्वेज साइन नहीं है. लेकिन यह काफी इंपॉर्टेंट पॉइंट है. लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं यह जानने के लिए अगर कोई लड़की आप में इंटरेस्टेड होगी तो वह आपके पास हमेशा हल्की सी मुस्कान के साथ खिलखिलाते हुए आएगी. वह आपके सिंपल से जोक्स पर हंसेगी.
सिग्नल नंबर 18: उत्साह के साथ बात करेंगी
वह आपसे काफी उत्साहित होकर बात करती है अगर कोई लड़की आपसे काफी उत्साह के साथ बात करती हैं जब आप उससे बोलते हैं कि सब ठीक है. तब वह काफी जोर लगाकर आपसे बोलती है कि सब ठीक है वह आपको पसंद करती है. इसलिए एक्साइटमेंट की वजह से वह आपसे उत्साहित होकर बोलती हैं.
सिग्नल नंबर 19: दूरियों को कम करेंगी
वह आपके करीब आने के लिए दूरियों को कम करने की कोशिश करेेगी. रिलेशनशिप एक्सपर्ट के अनुसार जब कोई किसी के प्रति अट्रैक्ट होता है तो वह प्रयास करता है कि अधिक से अधिक और जितना हो सके आपके करीब वक्त गुजारे. उदाहरण के लिए जब आप टेबल पर साथ बैठते हैं तो पास वाली सीट पर वह बैठने का प्रयास करेंगी.
सिग्नल नंबर 20: वह नर्वस महसूस करेगी
वह आपके आसपास होने पर खुद को नर्वस फील करेगी. कोई लड़की जो आपकी ओर आकर्षित है. वह आपके आसपास हर समय नर्वस महसूस करेगी है. मसलन आपके पास होने पर शर्माना गलत शब्दों का चुनाव करना और उसकी हथेलियों में पसीना आना शामिल है.
सिग्नल नंबर 21: काफी अच्छे से पेश आएगी
अलग सा दिखने की कोशिश अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपके सामने काफी अच्छे से पेश आएगी. जैसे बोलने के अंदाज में बदलाव, स्वभाव में शर्मीला पन, और हर बात पर मुस्कुराना. यह दिखाता कि वह भी आपको पसंद करने लगी है.
निष्कर्ष : लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें?
तो दोस्तों, आज हमने सीखा कि लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें? हमें नीचे कमेंट कर बताएं इनमें से आपको अभी कितने सिग्नल देखने को मिल रहे हैं? ध्यान रखें कि यह सुनिश्चित करने से पहले कि कोई लड़की आपको पसंद करती है.
आपको उपरोक्त कई संकेतों पर गौर करना होगा. एक या दो बॉडी लैंग्वेज संकेत आपके कदम उठाने को उचित ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं है. लेकिन अगर आपको दो या तीन से अधिक संकेत देखने को मिलते हैं तो फिर आप अपने कदमों को आगे बढ़ाने की के बारे में सोच सकते हैं.
आप चाहे तो सीधा उससे जाकर भी पूछ सकते हैं उम्मीद है कि आपको यह लेख काफी मददगार सिद्ध हुआ होगा. धन्यवाद.
सवाल जवाब
कौन सी बॉडी लैंग्वेज आकर्षण को इंगित करती है?
आपकी तरफ देख कर मुस्कुराना.
लड़कियों को कौन से लड़के अच्छे लगते हैं
मिलनसार और खुशमिजाज़ लड़के पसंद आते हैं.