हेलो दोस्तों कैसे हो आप? उम्मीद करती हूँ कि आप भी बढ़िया होंगे। आज हम जानेंगे की Moco ऍप क्या होता हैं? Moco ऍप की डेटिंग टिप्स क्या हैं? और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Moco App क्या हैं ?
दोस्तों, Moco ऍप एक डेटिंग ऍप हैं जिसे हम मोबाइल और कंप्यूटर में चला सकते हैं। यह ऍप एंड्राइड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।
Moco App का उपयोग करके आप किसी भी व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल कर सकते हो और उनसे बात कर सकते हो।
आप इस आप के ज़रिये रियल टाइम चैटिंग कर सकते हो। नए दोस्त बना सकते हो और उसके साथ अपनी बाते शेयर कर सकते हो।
मोको ऍप के फीचर्स
लोगो को हमेशा संदेह रहता हैं की वाकई ये ऍप असली हैं या फेक हैं? इस ऍप में हम कैसे बात करेंगे? और क्या हमे इस एप्लीकेशन पर रिचार्ज करने की ज़रूरत पड़ेंगी या हम इस ऍप के द्वारा फ्री में बात कर सकते हैं ? इन सवालो के जवाबो के लिए हम पहले मोको ऍप को इस्तेमाल करके देखेंगे और इसके फीचर्स को समझेंगे।
मोको ऍप के फीचर्स इस प्रकार हैं
- नए दोस्त बना सकते हैं
- लाइव वीडियो कॉल कर सकते हो
- मैसेज में चाट कर सकते हो
- गिफ्ट भेज सकते हो
- अलग अलग चाट रूम्स में जाकर बात कर सकते हो
- लोगो की प्रोफाइल देख सकते हो
मोको ऍप डाउनलोड और इंस्टालेशन
गूगल प्ले स्टोर में जाकर हमे मोको ऍप सर्च करना हैं इसके बाद हमें इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे और हमारे मोबाइल में install कर लेंगे। अगर आप आईफ़ोन यूजर हैं तो आप एप्पल स्टोर से भी इस ऍप को डाउनलोड कर सकते हो।
Moco App पर अकाउंट बनाये
इसके बाद हम हमारा अकाउंट क्रिएट करेंगे। आप जीमेल की मदत से भी अपना अकाउंट बना सकते हो। आप को अपनी जन्मतिथि डालना हैं। फिर मेल और फीमेल में से एक चुनना हैं। इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना हैं ।
इसके बाद आपको साइन अप पर जाकर क्लिक कर देना हैं।
यह आप आपसे लोकेशन की परमिशन मांगेगा। आपको इसको अलाउ कर देना हैं।
ऊपर बाजु में ही आपको अपना देश का नाम डालने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप किसी दूसरे देश के लोगो के साथ भी इस ऍप में बात कर सकते हो। 85 से भी ज़्यादा देशो के लोग इस ऍप पर एक्टिव हैं।
इसके बाद आप अपनी फोटो भी प्रोफाइल में लगा सकते हो। इसके बाद done कर दे।
इस तरह आपका अकाउंट बनकर वेरीफाई हो जाएगा।
Moco ऍप का प्रयोग कैसे करे
Meet ऑप्शन में जाये
सबसे पहले आपको Meet ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपने पसंद के अनुसार किसी को चुन सकते हो। इसके अलावा आपको उन लोगो की reels भी देखने को मिलेंगी।
प्रोफाइल select करे
अगर आप थोड़ा निचे स्क्रॉल करोंगे तो लोगो के प्रोफाइल्स दिखेंगे जिनके साथ आप वीडियो कालिंग कर सकते हैं। अगर आपको किसी का वीडियो कॉल आता हैं तो आप उसे रिसीव भी कर सकते हो और कट भी कर सकते हो।
वीडियो कॉल के साथ साथ आप इस ऍप में चैटिंग का भी ऑप्शन होता हैं। और इसके अलावा हमको मैसेज करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा।
आपके पास गिफ्ट भेजने का भी ऑप्शन इस Moco डेटिंग ऍप में मिल जाएगा। आपके पास फोटो भेजने का भी एक ऑप्शन होता हैं।
आप रूम्स ज्वाइन कर सकते हो
अगर आपको कोई रूम पसंद आता हैं तो आप उसको ज्वाइन कर सकते हो और लोगो से बात-चीत कर सकते हो।
Go Live ऑप्शन
अगर आप लाइव आना चाहते हो तो ये सुविधा भी मोको ऍप पर आपको मिल जाएंगी। आपको बस निचे दिया हुआ Go Live ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं।
मैसेज में चाट करे
चाट ऑप्शन में जाएंगे तो आपको कई लोगो के मैसेज दिखेंगे। आप उनके मैसेज का रिप्लाई कर सकते हो और बात शुरू कर सकते हो।
Moco ऍप के Plans
आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग अलग प्लान्स चुन सकते हो। यहाँ १२ महीने , ६ महीने और ३ महीने के प्लान्स हैं। १२ महीनो वाला प्लान ४९०० रुपये का , ६ महीने वाला प्लान ३३०० रुपये का और ३ महीने वाला प्लान १९८५ रुपये का मिलता हैं। अगर आप १ महीने का प्लान लेना चाहते हो तो वह आपको ९९० रुपये में मिल जाएगा।
आप अगर VIP मेम्बरशिप लेते हो तो आपको गोल्ड कॉइन्स भी मिल जाएंगे। गोल्ड कॉइन का रिचार्ज अगर कर लेते हो तो आप लोग किसी के पास भी कॉल कर सकते हो गिफ्ट सेंड कर सकते हो। इसके अलावा आपको गिफ्ट कार्ड के भी ऑफर मिल जाएंगे।
VIP मेम्बरशिप का इस्तेमाल करके आप अनलिमिटेड मैचिंग कर सकते हो, अनलिमिटेड चैटिंग कर सकते हो और वायस कॉल, वीडियो कॉल भी कर सकते हो।
अगर आप चाहते हो की आपको सिर्फ सर्टिफाइड यूजर ही आपको दिखाए जाये तो आपको इसके लिए कॉइन देना होगा। बिना रिचार्ज किये आप इस ऍप पर किसी से वीडियो कॉल पर बात नहीं कर पाओगे।
मोको ऍप की रेटिंग
अब हम बात करते कि एप्लीकेशन रियल या फेक है? प्लेस्टोर पर इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। यहाँ पर आप इस एप्लीकेशन की रेटिंग पता कर सकते हो। मोटो डेटिंग ऍप को बहोत अच्छा रिव्यु मिला हैं। रिव्यु देख कर हम समझ सकते हैं की यह ऍप बिल्कुल रियल हैं।
अगर आप चाहे तो आसानी से रिचार्ज करके आप किसी भी इंसान से बात कर सकते हो। इस ऍप की रेटिंग ३. ५ हैं और इसे १० मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा हैं।
मोको ऍप की कमिया
वैसे देखा जाये तो इस ऍप में कुछ दिक्कत आती हैं जैसे की जब कॉल करोगे तो कॉल वगैरह अच्छे से जाते नहीं हैं। इस ऍप पर आपको कई बार advertisements देखने को मिलेंगे, जिस से यूजर को काफी परेशानी होती हैं।
निष्कर्ष : Moco ऍप की डेटिंग टिप्स
दोस्तों आशा करती हूँ की आपको मोको ऍप की जानकारी, डेटिंग टिप्स और इसे इस्तेमाल करने का तरीका समझ में आ गया होगा। अगर आपको Moco App से सम्बंधित कोई समस्या आ रही हैं तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।
सवाल जवाब
मोको ऍप पर दोस्त कैसे बनाये ?
मोको ऍप में MEET सेक्शन में जाकर आप लोगो की प्रोफाइल्स देख सकते हो और उनको मैसेज करके दोस्ती कर सकते हो।
क्या मोको ऍप फ्री हैं या पेड ?
यह ऍप फ्री पूरी तरह से फ्री नहीं हैं।
क्या बिना अकाउंट बनाये हम मोको ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं ?
बिना अकाउंट बनाये आप इस ऍप का उपयोग नहीं कर सकते हो।
क्या मोको app हम एंड्राइड और आईफोन पर चला सकते हैं ?
हाँ, ये ऍप हम दोनों तरह के मोबाइल पर चला सकते हैं।
किसी यूजर को रिपोर्ट कैसे करे ?
जिस यूजर को रिपोर्ट करना हैं , उसकी प्रोफाइल में जाये। बायीं तरफ आपको रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिख जाएगा।